धानापुर विकासखंड के 3 गांवों के किसानों की फसल डूबी, गाड़ी से नहीं उतरे विधायक जी
सिसौड़ा, रामरूपदासपुर, मेढान व एवती गांव में माइनर ओवरफ्लो
लगभग 200 एकड़ खेत पानी में डूबे
विधायक सुशील सिंह से की किसानों ने शिकायत
धानापुर विकासखंड के सिसौड़ा, रामरूपदासपुर, मेढान व एवती गांव में भूपाली लिफ्ट कैनाल के टेल पर रेगुलेटर टूटने से किसानों के खेतों में पानी भर गया है। बताया जा रहा है कि इससे लगभग तीन गांवों के 200 एकड़ खेत पानी में डूब गए हैं, जिससे फसल जलमग्न हो गई है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि इस दौरान सारनाथ चौरसिया, रामजी सिंह, सतीश गोंड, संजय यादव, त्रिलोकी तिवारी, ओमप्रकाश यादव, संजय पाण्डेय जैसे तमाम किसानों की पूरी फसल पानी में डूब गई है। लोगों ने कहा कि इस दौरान उधर से गुजर रहे सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से अपनी शिकायत की और सिंचाई विभाग के द्वारा की गई इस लापरवाही से बर्बाद फसल की जानकारी देने की कोशिश की गई तो सुशील सिंह अपनी गाड़ी से नहीं उतरे और बोले थे जल्द ही इस मामले को दिखवाएंगे। फिलहाल नहर का पानी बंद करवा रहे हैं।
वही अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि किसानों द्वारा सिसौढ़ा मेड़ान ड्रेन में रेगुलेटर को उठा दिया गया होता तो यह समस्या नहीं आती। अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार ने खेतों में पानी भरने के लिए किसानों को ही जिम्मेदार ठहराया।