चंदौली जिले में ई-रिक्शा चलाएंगी महिलाएं, मिशन शक्ति में 1200 महिलाओं को दी जाने वाली है मदद
जिले में महिलाओं को रोजगार देकर मजबूत करने का प्लान
जल्द ही ई-रिक्शा चलाते हुए दिखेंगी महिलाएं
मिशन शक्ति योजना के तहत 1200 महिलाओं को मिलेगा अनुदान पर ई-रिक्शा
चंदौली जिले में जल्द ही महिलाएं ई-रिक्शा चलाते हुए दिखेंगी। मिशन शक्ति योजना के तहत जिले की 1200 महिलाओं को अनुदान पर ई-रिक्शा मुहैया कराया जाएगा। पहले चरण में 300 महिलाओं चयन किया गया है। चयनित महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आपको बता दे कि जिला उद्योग विभाग की ओर से मिशन शक्ति योजना के तहत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। योजना के तहत न महिलाओं को ई-रिक्शा उपलब्ध कराने के साथ प्रशिक्षण और ड्राइविंग लाइसेंस भी दिया जाएगा। महिलाओं को ई रिक्शा खरीदने पर 50 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। इच्छुक महिलाओं को कम से कम ब्याज पर ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा।
योजना के तहत चयनित महिलाओं को तीन महीने तक वर्क प्लेस में सेफ्टी, सिक्योरिटी और सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अगले तीन महीने तक महिलाओं को उद्यमिता विकास की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी ताकि वे अपनी सुरक्षा के साथ अपने उद्यम को बढ़ा सकें। योजना के लाभ के लिए आवेदन के लिए 10वीं पास और उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदक के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना भी जरूरी है। योजना के तहत ई-रिक्शा की कीमत 1.98 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इसमें 49,500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। बाकी धनराशि बैंक से फाइनेंस कराई जाएगी। इस तरह महिलाओं को बिना किसी भुगतान के ई-रिक्शा मिल जाएगा।