विधायक और डीएम साहब ने बांटे लाभार्थियों को रिफिल सिलेंडर के चेक
मुख्यमंत्री ने की दिवाली व होली में फ्री सिलेंडर देने की घोषणा
आज जिले भर में शुरू हुआ वितरण अभियान
लाभार्थियों के खाते में जाएगी सिलेंडर की धनराशि
देश भर में चल रही प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण का आयोजन जिला स्तर पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसमें जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक चकिया कैलाश खरवार एवं विधायक मुगलसराय के प्रतिनिधि के तौर पर दिलीप सोनकर उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम जिला पूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम एवं जिला समन्वयक, उज्जवला शोवित श्रीवास्तव द्वारा जिलाधिकारी महोदय एवं जन प्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा, लोकभवन, लखनऊ में आयोजित निःशुल्क वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।
मौके पर उपस्थित, उज्ज्वला लाभार्थियों श्रीमती आशा देवी, श्रीमती धुरपन्ति देवी, श्रीमती रुकमीना देवी, श्रीमती समसुन निशा, श्रीमती मंजू देवी, श्रीमती रेखा देवी, श्रीमती पूजा देवी, श्रीमती मीरा देवी, श्रीमती फातिमा बेगम, श्रीमती रेखा देवी, श्रीमती अनीता देवी, श्रीमती रिंकी देवी, श्रीमती रेनू देवी, श्रीमती सीमा देवी, श्रीमती तेतरा देवी, श्रीमती नेहा देवी, श्रीमती रजिया देवी, श्रीमती रूबी देवी, श्रीमती फेकना देवी, श्रीमती माधुरी देवी व अन्य को निःशुल्क गैस रिफिल का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि निःशुल्क गैस रिफिल की योजना के अन्तर्गत 1 रिफिल माह नवम्बर व दिसम्बर 2023 एवं 1 रिफिल माह जनवरी 2024 से मार्च 2024 के बीच किया जाना है। यह घोषणा भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किया था कि होली व दिवाली पर निशुल्क गैस सिलेंडर दिया जाएगा।