लोकतंत्र में आवाज दबाने की कोशिश, अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ हो कार्रवाई : प्रभुनारायण सिंह यादव
लोकतंत्र में आवाज दबाने की कोशिश
प्रभुनारायण सिंह यादव की बात
अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ हो कार्रवाई
चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के सकलडीहा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने चंदौली समाचार से बातचीत करते हुए पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई भिड़ंत की चर्चा की है और कहा है कि पुलिस का रवैया ठीक नहीं है। लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है और हम लोग अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से रखने के लिए मुख्यमंत्री के पास जा रहे थे। ऐसे में पुलिस के अफसर का मौके पर पहुंचकर लाठीचार्ज कर देना और कार्यकर्ताओं को गाली देना कहीं से उचित नहीं था। इसीलिए उन्होंने अपनी नाराजगी जताई और वहां मौजूद अन्य अधिकारियों से पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह की शिकायत की।
आवाज उठाना हमारा अधिकार
सपा विधायक का कहना था कि चंदौली जिले में धान खरीद, सड़क की समस्या, खाद-बीज की समस्या, आवारा पशुओं से बर्बाद हो रही खेती की समस्या, बिजली कटौती इत्यादि मामलों पर उन्होंने कुछ दिन पहले तहसील में जाकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था, ताकि प्रशासन इस पर एक्शन ले। जब प्रशासन ने कुछ नहीं किया तब वह अपनी बात मुख्यमंत्री से कहने के लिए जा रहे थे और वहां पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर लाठियां भांजते हुए कहा कि वह सपा को यहां चुनाव ही लड़ने नहीं लड़ने देंगे। एक पुलिस अधिकारी का इस तरह से कहना कहीं से भी जायज नहीं है। वह पुलिस के अफसर हैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नहीं।
जनप्रतिनिधियों का मुंह बंद नहीं कर सकते
प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि जिला प्रशासन अगर किसान और जनता के हित की बात को उठाने वालों पर जबरन कार्रवाई करने की कोशिश करेगा और जनप्रतिनिधियों का मुंह बंद करना चाहेगा तो इसका जवाब हम लोग देना अच्छी तरह से जानते हैं। हम कोई भी कार्यक्रम लोकतांत्रिक तरीके से कर रहे हैं तो जिला प्रशासन को उस में सहयोग करना चाहिए और हमें उन कार्यक्रमों को करने की अनुमति देनी चाहिए।
तो क्या केवल भाजपा के मुख्यमंत्री हैं
विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सकलडीहा विधानसभा में भाजपा को जीत न मिलने से विकास योजनाओं पर पड़ने वाले प्रभाव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का मुख्यमंत्री होता है। वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। ऐसा बयान निंदनीय है और इसमें प्रतिशोध की राजनीति दिखाई देती है।
उन्होंने कहा कि 2 साल पहले जब मुख्यमंत्री यहां आए थे तो वह घोषणा करके गए थे। ऐसे में आज उनको वहां उद्घाटन करने आना चाहिए था, शिलान्यास करने नहीं। इससे साफ जाहिर होता है कि वह काम करने की मंशा से यहां नहीं आए हैं, सिर्फ चुनावी राजनीति के तहत शिलान्यास करने का काम कर रहे हैं। इसे जनता बखूबी समझती है और समय आने पर इसका जवाब देगी।
..तो क्या सीओ व सपा विधायक पर भी होगी कार्रवाई, एसपी ने दिए कुछ ऐसे ही संकेत
प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि वह एक चुने हुए जनप्रतिनिधि के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस के सीओ अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग किए हैं और अगर पुलिस कप्तान व जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो वह आने वाले दिनों में पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करके रणनीति बनाएंगे।