नगर पालिका इलाके की इन 20 सड़कों को बनवाना चाहते हैं विधायकजी, सौंपी है प्रमुख सचिव को लिस्ट
मुगलसराय विधानसभा सीट के विधायक रमेश जायसवाल
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव से मुलाकात
जल्द ही मुख्यमंत्री जी से भी मिलकर करेंगे अनुरोध
चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट के विधायक रमेश जायसवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र की 20 प्रमुख सड़कों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव से मुलाकात की है और उनका पत्र सौंपते हुए उनकी मरम्मत के लिए पहल करने का अनुरोध किया है।
मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने नगर क्षेत्र के साथ-साथ मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख सड़कों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान से मुलाकात की उनके साथ हुई चर्चा के बाद उन्होंने 20 मुख्य सड़कों की मरम्मत के लिए उनको एक पत्र सौंपा और कहा कि इनकी मरम्मत कराई जानी चाहिए, क्योंकि लोगों को इससे बहुत अधिक परेशानी हो रही है।
विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि अगर इसकी मरम्मत में किसी भी तरह की परेशानी आती है तो वह मुख्यमंत्री से भी बात करने के लिए तैयार हैं और वह मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करके इसकी मरम्मत के लिए धन मुहैया कराने की पहल करेंगे।
विधायक रमेश जायसवाल का कहना है कि नगर की प्रमुख सड़कों की मरम्मत कराना नगर पालिका की जिम्मेदारी है, फिर भी विधानसभा क्षेत्र की सड़क होने के नाते वह अपनी ओर से इसके लिए पहल कर रहे हैं, ताकि नगर की जनता को अच्छी सड़क मुहैया करा सकें। इसके लिए वह जल्द ही मुख्यमंत्री जी से भी मिलकर अनुरोध करेंगे।
विधायक रमेश जायसवाल ने इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर प्रमुख सचिव अजय चौहान के साथ मुलाकात की तस्वीर के साथ-साथ 20 सड़कों की सूची भी जारी की है, ताकि स्थानीय लोगों को इस बारे में जानकारी दी जा सके।