अब विधायक रमेश जायसवाल ने छोड़ा नया शिगूफा, वाराणसी गंगापार रखने की मांग
विधानसभा में बोले रमेश जायसवाल
मायावती को सुनाई खूब खरी-खोटी
चंदौली की जगह वाराणसी गंगापार करने की मांग
चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट के BJP विधायक रमेश जायसवाल ने अब चंदौली जिले का नाम बदलने के लिए नया मुद्दा उठा दिया है। उन्होंने विधानसभा में चंदौली जिले का नाम बदलकर वाराणसी गंगापार रखने की बात कही है।
बताया जा रहा है कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अपनी बात रखते हुए मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने चंदौली जिले को वाराणसी से अलग करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को खूब खरी-खोटी सुनाई और उन्होंने कहा कि न जाने किस स्वार्थ में मायावती ने चंदौली को काशी से अलग कर दिया। इस निर्णय से चंदौली के लोग कतई खुश नहीं हैं।
देखिये विडियो - https://www.facebook.com/100009325147612/videos/pcb.3740733856247416/1733931893761292
विधायक ने कहा कि बिना जन भावनाओं का आदर किये मायावती सरकार में इस तरह की पहल की गई। इससे चंदौली के लोग सहमत नहीं है। चंदौली जिले के लोग काशी से अलग होने के कारण निराशा हैं।
विधायक ने कहा कि चंदौली के 20 लाख लोग इस बात की बाट जोह रहे हैं कि जिस तरह प्रयागराज जिले में प्रयागराज गंगापार और प्रयागराज जमुनापार हुआ करता है। इस तरह से चंदौली जिले का नाम बदल जाए और चंदौली की जगह इसे वाराणसी गंगापार कर दिया जाए।
आपको याद होगा कि चंदौली जिले की नाम बाबा कीनाराम के नाम पर रखने की वकालत विधायक सुशील सिंह भी कर चुके हैं।