विधायक रमेश जायसवाल ने इन 6 मांगों को पूरा करने का लिया मुख्यमंत्री से आश्वासन
मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए इस बात का दावा किया कि मुख्यमंत्री ने उनकी सभी मांगों पर अभिलंब कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है और ये सभी मांगें जल्द से जल्द पूरी हो जाएंगी।
रमेश जायसवाल ने की मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात
इलाके की 6 बड़ी मांगों को पूरा कराने का लिया आश्वासन
जानिए किन कार्यों को वरीयता में लेकर चल रहे हैं विधायक जी
चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी विधानसभा क्षेत्र की कई समस्याओं पर चर्चा की है और उनके निवारण के साथ साथ इलाके के 6 महत्वपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग रखी है। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी बातों को सुनते हुए सभी समस्याओं पर जल्द फैसला करने का भरोसा दिलाया है।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका में आउटसोर्सिंग पर रखे गए कर्मचारियों को पिछले 7 महीने से वेतन और मानदेय नहीं दिया जा रहा है, जबकि सितंबर महीने से उनके पीएफ के पैसे को भी कर्मचारियों के खाते में नहीं डाले जा रहे हैं। इससे कर्मचारियों में बड़ा आक्रोश है और इलाके की साफ सफाई भी प्रभावित हो रही है। सभी सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं।
इसके अतिरिक्त विधायक रमेश जायसवाल ने पड़ाव क्षेत्र में बालिका इंटर कॉलेज की स्थापना की मांग की तथा चंदौली जिला मुख्यालय पर स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पीजी लेवल पर साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने की मांग की है। विधायक ने राजकीय इंटर कॉलेज नियामताबाद में रुके कार्य को पूरा करते हुए अगले सत्र से पढ़ाई शुरू कराने की मांग रखी।
इसके अलावा मुगलसराय कस्बे से गुजरने वाले एलिवेटेड पुल को सुभाष पार्क से चकिया तिराहे तक बनाने के कार्य को तत्काल स्वीकृत करके उसे पर कार्य शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा। इसके अतिरिक्त विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबुरी को भी अविलंब शुरू करने की बात रखते हुए कहा कि इससे उसे इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगेगी।
मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए इस बात का दावा किया कि मुख्यमंत्री ने उनकी सभी मांगों पर अभिलंब कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है और ये सभी मांगें जल्द से जल्द पूरी हो जाएंगी।