मुख्यमंत्री योगी से मिले विधायक रमेश जायसवाल, क्षेत्रीय विकास कार्यों के जल्द समाधान का आश्वासन
मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने लखनऊ में की मुख्यमंत्री से मुलाकात
चंदौली में न्यायालय निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग
मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन जल्द पूरा होगा अधूरा कार्य
आज लखनऊ में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर अपने क्षेत्र की अनेक समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और निस्तारण की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री ने अविलंब पूरा कराने का आश्वासन दिया जो निम्न है:-
1-चंदौली मुख्यालय पर"न्यायालय निर्माण"की शुरुआत कराई जाय।
2-बबुरी"सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र"में मानव संसाधन एवं उपकरण"की व्यवस्था कराकर अस्पताल की शुरुआत कराई जाय।
3-बबुरी चंदौली क्षेत्र को सिंचाई के लिए गंगा नगर"से जोड़ा जाय।
4-नियामताबाद में अर्धनिर्मित"राजकीय बालिका इंटर कॉलेज"के निर्माण को अविलंब कराकर पठन-पठान कार्य शुरू कराया जाय।
5-नगर पालिका परिषद दीनदयालनगर के 20 मुख्य मार्गो के नगर पालिका द्वारा निर्माण न कराए जाने के कारण उसे हस्तगत कराकर"लोक निर्माण विभाग" के द्वारा निर्माण की मांग की।
6-दीनदयालनगर नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए अतिरिक्त धन आवंटन की मांग की जिससे नगर का विकास हो सके।