विधायक साधना सिंह ने किया मंडी समिति में धान क्रय केंद्र का निरीक्षण, धान खरीद का दिया आश्वासन

नवीन मंडी में धान क्रय केंद्र से संबंधित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि 8 जनवरी से सभी किसानों की अनलिमिटेड धान की पैदावर को , ऑफलाइन पद्धति से क्रय करेंगे । 
 
8 जनवरी से होगी ऑफलाइन टोकन से धान की खरीद, विधायक ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

चंदौली जिले में आज मुग़लसराय विधायक एवं व्यापार मंडल की जिलाध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित नवीन मंडी का अपने क्षेत्र के सम्मानित किसानों के साथ निरीक्षण किया । 

विधायक ने इस दौरान नवीन मंडी में धान क्रय केंद्र से संबंधित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि 8 जनवरी से सभी किसानों की अनलिमिटेड धान की पैदावर को , ऑफलाइन पद्धति से क्रय करेंगे । 


किसी भी किसान को कोई समस्या नही होनी चाहिये। 

गौरतलब है कि विधायक साधना सिंह ने विगत दिनों मुख्यमंत्री से मुलाकात करके धान खरीद की ऑनलाईन पद्धति से ऑफलाईन पद्धति में चेंज करवाया था । विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा था की सर्वर डाउन होने से किसानों की फसल msp पर नही बिक पा रही है , कृपया करके इस सिस्टम को ऑफलाइन कीजिये। 
जिसका मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया था और धान क्रय को ऑफलाइन कर दिया था ।