केसरवानी जाति को पिछड़ी जाति में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगी विधायक साधना सिंह

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में केसरवानी वैश्य समाज जनपद चंदौली का एक दिवसीय सम्मेलन मंगलवार को नगर स्थित केसरी नंदन उत्सव बाटिका लान में संपन्न हुआ।
 

केसरवानी जाति को पिछड़ी जाति में शामिल करने की योजना

मुख्यमंत्री से मिलेंगी विधायक साधना सिंह

 

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में केसरवानी वैश्य समाज जनपद चंदौली का एक दिवसीय सम्मेलन मंगलवार को नगर स्थित केसरी नंदन उत्सव बाटिका लान में संपन्न हुआ। सम्मेलन की प्रथम सत्र का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष अशोक केसरवानी ने कुलगुरू कश्यप ऋषि के तैल चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ दीप प्रज्वलित करके किया। 

इस दौरान सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अशोक केसरवानी ने कहा कि चंदौली जिला में केसरवानी समाज की भारी तादाद के बाद भी आज तक राजनीतिक भागीदारी शून्य के बराबर है। इसमें कहीं ना कहीं से हम सभी की कमियां रही है। लेकिन आज केशरवानी समाज जाग चुका है जगह-जगह गांव स्तर पर बिरादरी के लोगों को संगठित करने का काम किया जा रहा है और लोग अपने अधिकारों को समझने लगे हैं। उन्होंने स्वजातीय बंधुओं का आह्वान करते हुए कहा कि बिरादरी के लोग चाहे किसी दल में  क्यों ना हो अगर वह कहीं से चुनाव लड़ने के इच्छुक हो और चुनाव मैदान में आते हैं तो सभी लोग एकजुट होकर उन्हें मत देकर जिताने का काम करें। जिससे अन्य दलों को हमारी ताकत का एहसास हो सके।

   दोपहर 2 बजे से आरंभ हुए द्वितीय सत्र में प्रदेश अध्यक्ष अशोक केसरवानी के नेतृत्व में विधायक साधना सिंह को एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया, जिसमें केसरवानी जाति के लोगों को आज तक पिछड़ी जाति में शामिल न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा तत्काल उन्हें पिछड़ी जाति में शामिल किए जाने की मांग की गई। मांग पत्र पढ़ने के बाद विधायक साधना सिंह ने कहा कि उन्हें आज तक खुद नहीं पता था कि केसरवानी जाति के लोग पिछड़ी जाति में नहीं आते उनका कहना था कि यदि उन्हें यह बात पहले मालूम हुआ होता तो विधानसभा के चल रहे सत्र में वह इस बात को लेकर चर्चा जरूर की होती और केसरवानी जाति को पिछड़ी जाति में शामिल किए जाने के लिए पूरा पहल की होती। 

उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र समाप्त हो चुका है चुनाव भी नजदीक आता जा रहा है लेकिन बिरादरी के लोगों को उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगली सरकार बनते ही वह केशरवानी समाज के लोगों को पिछड़ी जाति में शामिल किए जाने हेतु पूरा पहल करेंगी और उन्हें पूरे सम्मान के साथ पिछड़ी जाति का हक दिलाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगी। केसरवानी समाज के कुछ लोगों को लेकर हम स्वयं प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर आपके बातों को रखेंगे। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को कश्यप जी की स्मृति चिन्ह अंगवस्त्रम देकर माला पहनाकर जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीनानाथ केसरी , श्रीकांत केसरी , प्रदीप केसरी , गिरधारी केसरी , विनोद केसरी ,नवीन केसरी , रामजनम केसरी , मोहित केसरी , अमित केसरी , गोविंद केसरी , कन्हैया केसरी , मुन्न साव केशरी , राम निवास केशरी , सहित सैकड़ों की संख्या में स्वजातीय है भाई बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी जिला अध्यक्ष चन्दौली ने किया, वहीं अतिथियों का स्वागत संदीप केशरी ने तो सभी के प्रति आभार ब्यक्त नगर अध्यक्ष बेचन प्रसाद केसरी ने किया।