...आखिरकार धानापुर को तहसील बनाने की मांग को उठा ही दिए विधायकजी
जानिए सदन में क्या क्या बोले सुशील सिंह
सपा-बसपा पर लगाए आरोप
भाजपा सरकार का किया गुणगान
चंदौली की सड़कों की खूब किए तारीफ
देखिए उनका भाषण
चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा सीट के विधायक सुशील सिंह ने बजट सत्र के दौरान सदन में अपनी बात रखीं और उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार जितने भी आरोप भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर लगा रही है, वे सारे निराधार हैं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार में समस्त विधानसभा क्षेत्रों का काफी विकास हुआ है।
विधायक ने चंदौली व वाराणसी विधानसभाओं के तमाम उदाहरण देते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनायीं और कहा कि चंदौली जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के साथ-साथ इंडो इजराइल तकनीकी से एक बड़ा है रिसर्च सेंटर बनने जा रहा है। इंडो इजराइल तकनीकी से यह सेंटर बनने के बाद इलाके के किसान सब्जी और बागवानी की तमाम सुविधाएं पाएंगे। इतना ही नहीं उनके विधानसभा और जनपद में एक सड़क 400 करोड़ की लागत से बन रही है तो वहीं दूसरी सड़क 500 करोड़ से बन रही है। विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल फैला हुआ है। 2017 से पहले जिले की स्थिति बहुत खराब थी, लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तो हम विकास की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
विधायक ने याद दिलाया कि चंदौली जनपद के लिफ्ट कैनाल और सिंचाई व्यवस्था को भी मजबूत करने के लिए सरकार ने बहुत सारे काम किए हैं। इतना ही नहीं 100 करोड़ रुपए देकर सरकार ने नारायणपुर पंप कैनाल को भी अच्छा करने का काम किया जा रहा है, जिससे चंदौली और आसपास के जिलों की सिंचाई व्यवस्था मजबूत होगी।
सुशील सिंह ने इस दौरान सकलडीहा तहसील क्षेत्र के लिए धानापुर को तहसील बनाने और गाजीपुर चंदौली को जोड़ने के लिए नगवा घाट पर पक्का पुल बनाने की मांग की, जिससे चंदौली और गाजीपुर जिले की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने धानापुर इलाके में 132 केवी का सब स्टेशन बनाने की मांग की, ताकि यहां की बिजली व्यवस्था सुधारी जा सके।