Operation Sindoor : भाजपा विधायक सुशील सिंह ने किया आतंकी कैंपों पर हमले का स्वागत, कहा- ले लिया बदला

Airstrike in Pakistan : भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की है। इस दौरान कई आतंकियों की मौत हुयी है।
 

Airstrike in Pakistan : भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की है। इस दौरान कई आतंकियों की मौत हुयी है। पहलगाम हमले के बाद से ही भारत अपनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा था।  भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर चल रहे आतंकी ठिकानों को खत्म करने के लिए 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। भारतीय सेना की ओर से बुधवार रात डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में ताबड़तोड़ हमला करके पहलगाम का बदला लिया है। 

अब पूरे देश में भारत की कार्रवाई का स्वागत हो रहा है। भाजपा के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि सरकार ने पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। सेना तथा प्रधानमंत्री के इस निर्णय का हम सभी  स्वागत करते हैं। भारतीय सेना ने आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है । विधायक ने देश की जनता से इस निर्णय का स्वागत करने की अपील की है। 

<a href=https://youtube.com/embed/e3ZhwD8GEC8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/e3ZhwD8GEC8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
भाजपा के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि शाम को होने वाले मॉक ड्रिल में सबको सहयोग करना है। सायरन बजने की जानकारी आम जनता को भी होनी अति आवश्यक है। हमें देश के साथ खड़े होने की जरूरत है।