विधायक सुशील सिंह ने राम मंदिर में लगायी झाड़ू, लिया सफाई अभियान में भाग
पीएम मोदी की अपील पर चला सफाई अभियान
बीजेपी विधायक ने की मंदिर में साफ-सफाई
राम जानकी मठ मंदिर में लगाया झाड़ू
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश में मंदिरों में साफ सफाई अभियान चलाया गया इसी दौरान सैयदराजा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशील सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित प्राचीन राम जानकी मठ मंदिर में साफ सफाई की। इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में राम मंदिर अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पहले देश भर में साफ सफाई का एक अभियान शुरू किया है, जिसमें 14 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक यह अभियान चलाया जाएगा। उसी क्रम में सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह ने राम जानकी मंदिर में साफ सफाई करते हुए झाड़ू लगाई।
इस मौके पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश में साफ सफाई का यह अभियान चलाया जा रहा है। उसीक्रम में चंदौली जिले के कार्यकर्ता भी अपना योगदान दे रहे हैं।