महेवा में बनने वाला ट्रॉमा सेंटर देश का एकमात्र लेवल-2 ट्रॉमा सेंटर, मेडिकल कॉलेज के साथ होगा उद्घाटन
 

सांसद डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि इस सेंटर में इसके अलावा दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर व एक माइनर ऑपरेशन थिएटर रहेगा। ट्रॉमा सेंटर के हर बेड पर मेडिकल गैस पाइपलाइन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
 

 सांसद डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने महेवा ट्रॉमा सेंटर का फिर से किया शिलान्यास

  16 करोड़ 39 लाख की लागत से बनेगा यह ट्ऱॉमा सेंटर

ट्रॉमा सेंटर में कुल 20 बेड की होगी व्यवस्था

आईसीयू के होंगे  10 बेड

चंदौली जिले में केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने महेवा ट्रॉमा सेंटर परिसर में उच्चीकरण के शिलान्यास समारोह के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महेवा में बनने वाला ट्रॉमा सेंटर देश का एकमात्र लेवल-2 का ट्रॉमा सेंटर होगा, जो 16 करोड़ 39 लाख की लागत से बनेगा। इसमें उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।
      
सांसद डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने  कहा कि महेवा ट्रॉमा सेंटर में उच्चीकरण व इसके संचालन को लेकर देर हुई है, क्योंकि पहले इसका संचालन काशी हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से होना निश्चित था। लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से उक्त निर्णय को वापस लेना पड़ा। कहा कि सैयदराजा में बनने वाले बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज की देखरेख में अब उक्त ट्रॉमा सेंटर का संचालन होगा। मेडिकल कॉलेज व ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन एक ही साथ किया जाएगा। कहा कि ट्रॉमा सेंटर में कुल 20 बेड का अस्पताल होंगा। जिनमें 10 बेड आईसीयू व 10 बेड का जनरल वार्ड का होगा।

सांसद डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि इस सेंटर में इसके अलावा दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर व एक माइनर ऑपरेशन थिएटर रहेगा। ट्रॉमा सेंटर के हर बेड पर मेडिकल गैस पाइपलाइन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसी के साथ सीटी स्कैन, एक्स-रे ब्लड बैंक आदि की भी सुविधा मिलेगी। इसमें हर समय चार चिकित्साधिकारी तैनात रहेंगे। ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सकों व कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर भी बनेगा। जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं रहेंगी।

सांसद डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि 2027 तक यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा। इसके लिए लगातार सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं।
       
 इस मौके पर सांसद पकौड़ी कोल, विधायक श्री सुशील सिंह, मुगलसराय विधायक श्री रमेश जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्री एसएन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाईके राय, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सर्वेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।