बनारस में बन रहे बंदरगाह से प्रभावित हो रहे हैं 3 हजार परिवार, सांसद वीरेन्द्र ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

लोकसभा में गूंजा बंदरगाह से प्रभावितों का मुद्दा
सपा सांसद ने लगाया बिना मुआवजा दिए उजाड़ने का लगाया आरोप
तथागत चैरिटेबल ट्रस्ट की जमीन को भी हड़पने की कोशिश
चंदौली जिले के सांसद वीरेंद्र सिंह ने तहसील क्षेत्र के मिल्कीपुर में निर्माणाधीन बंदरगाह से प्रभावित लोगों का मुद्दा सोमवार को सदन में जल परिवहन विधेयक पर चर्चा के दौरान उठाया। साथ ही उन्होंने इसमें तथागत चैरिटेबल ट्रस्ट की जमीन भी बगैर उचित मुआवजा भुगतान के हड़पने का आरोप लगाया। वहीं गंगा में पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की।
सदन में बोलते हुए सपा सांसद ने कहा कि उक्त बंदरगाह से करीब तीन हजार परिवार सीधे प्रभावित हो रहे हैं। जिन्हें सरकार बिना उचित मुआवजा के ही उजाड़ना चाह रही है। कहा कि भगवान बुद्ध के नाम पर संचालित तथागत चैरिटेबल ट्रस्ट की जमीन को भी जबरदस्ती हड़पने की साजिश रची जा रही है। कहा कि गंगा नदी को और गहरा करने की आवश्यकता है। साथ ही उसमें पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के बाद ही जल परिवहन सेवा शुरू करने की मांग की।
उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि जल परिवहन सेवा शुरू करने से पहले सभी को उचित मुआवजा दिया जाए। बेघर हो रहे गरीब परिवार के लोगों को सही जगह पर जमीन देकर विस्थापित किया जाए तथा समुद्र से बंदरगाहों तक आयत निर्यात करने वाले व्यापारियों को जो कठिनाई हो रही है, जो उनपर विलंब शुल्क एवं स्थान शुल्क लगता है, मॉल डैमेज होने पर बीमा कम्पनी ठीक से भुगतान नहीं करती है। इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।