सपा सांसद वीरेंद्र सिंह की मांग पर लोकसभा सचिवालय का एक्शन, देखिए क्या करती है सरकार
लोकसभा सत्र के दौरान उठाया था मुद्दा
सदन में गूंजा था उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर शराब तस्करी का मामला
पशु तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों की सीबीआई जांच की मांग
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी का सांसद वीरेंद्र सिंह के द्वारा लोकसभा सत्र के दौरान सदन में उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर शराब तस्करी के साथ-साथ पशु तस्करी और अवैध तरह की गतिविधियां रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रयास करने की मांग की गई थी। सदन में बोलने के अलावा मामले में लोकसभा सचिवालय को पत्र भी सौंपा था।
सत्र के दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस एवं केंद्रीय रेलवे सुरक्षा बल के असफलता को दर्शाते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा उनकी मांग को संबंधित विभाग को अग्रसारित कर दिया गया है।
चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने रेलवे सुरक्षा बल के दो जवानों की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर लगातार हो रही शराब तस्करी और तमाम तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने में उत्तर प्रदेश पुलिस और केंद्रीय रेलवे सुरक्षा बल के असफल होने का व्यौरा पेश किया था। साथ ही साथ वहां पर पुलिस और आरपीएफ के द्वारा संतोषजनक कार्रवाई न होने पर पूरे मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग की थी। इस मामले को अब संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा संबंधित विभाग को रेफर किया गया है, ताकि मामले की जांच करके सीबीआई जांच के संदर्भ में उचित फैसला लिया जा सके।
संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा की गई इस कार्यवाही से सांसद को अवगत कराया गया तो उन्होंने इस जानकारी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि जनता के तरफ से इस पहल का स्वागत किया जा रहा है और आशा की जाती है कि सरकार माफियाओं के दबाव में नहीं आएगी और इस जांच को जरूर कराएगी। ताकि इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगायी जा सके।