सपा सांसद की सिफारिश नहीं मानता BHU प्रशासन, ICU में बेड घोटाले लेकर प्रधानमंत्री को लिखेंगे चिट्ठी

समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा कि अस्पताल के कुछ लोग गलत तरीके से मरीजों का नाम दाखिल करके जबरदस्ती बेड को भरा हुआ बताते हैं, ताकि मरीजों को निजी अस्पताल में रेफर किया जा सके।
 

समाजवादी पार्टी के सांसद ने अस्पताल पर लगाया सनसनीखेज आरोप

मरीज को प्राइवेट अस्पतालों में रेफर करने का चल रहा है खेल

संस्थान के डायरेक्टर ने सपा सांसद के आरोपी को बताया बेबुनियाद

आखिर कौन सही बोल रहा है और कौन झूठ....कैसे पता चलेगी सच्चाई

चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के सांसद  वीरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वाराणसी के BHU के ICU वार्ड में 50% से अधिक बेड खाली होने का दावा किया और कहा कि जब भी वह किसी मरीज को आईसीयू में भर्ती करने की सिफारिश करते हैं या पत्र लिखते हैं तो अस्पताल प्रशासन बेड खाली नहीं होने और लंबी वेटिंग लिस्ट का हवाला देता है, लेकिन वहां की सच्चाई कुछ और है। अस्पताल में बेड खाली पड़े रहते हैं और वहां कुत्ते भी घूमते दिखाई देते हैं। 

समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह रविवार को आईसीयू में भर्ती पंडित छन्नू लाल मिश्रा का हाल-चाल जानने के लिए जब वहां पहुंचे तो वहां से निकलने के बाद इस बात की जानकारी साझा की और कहा कि उनकी सिफारिश पर मरीजों को भर्ती करने से इनकार किया जाता है, जबकि यहां पर बेड खाली हैं। समाजवादी पार्टी ने संसद में कहा कि वह दोपहर 1:00 बजे के आसपास बीएचयू के आईसीयू बिल्डिंग में पहुंचे थे तो वहां मरीजों के साथ कुछ कुत्ते भी घूमते हुए दिखाई दिए। आईसीयू में मुश्किल से 20 मरीज भर्ती थे और आधे से अधिक बेड खाली दिखाई दे रहे थे ।  वहां पर न तो कोई सीनियर डॉक्टर मौजूद था और ना ही मरीजों की कायदे से देखभाल हो रही थी। 

समाजवादी पार्टी के सांसद ने आरोप लगाया कि किसी मरीज को भर्ती करने की सिफारिश को लेकर जब भी वह अस्पताल प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश करते हैं या पत्र लिखते हैं तो उन्हें सिर्फ एक ही जवाब मिलता है कि फिलहाल आईसीयू में बेड खाली नहीं है और वेटिंग लिस्ट चल रही है। समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा कि अस्पताल के कुछ लोग गलत तरीके से मरीजों का नाम दाखिल करके जबरदस्ती बेड को भरा हुआ बताते हैं, ताकि मरीजों को निजी अस्पताल में रेफर किया जा सके। यह एक बहुत बड़ा घोटाला किया जा रहा है, जिसकी जांच होनी चाहिए। 

वहीं समाजवादी पार्टी के संसद के आरोपी को एक सिरे से खारिज करते हुए चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एसएन शंखवार ने कहा कि सांसद  के सारे आरोप गलत हैं । सभी बेड भरे हुए हैं और वेटिंग की स्थिति आज भी बनी है। उन्होंने स्वयं इस स्थिति का जायजा लिया है और चिकित्सा संस्थान की अध्यक्ष और आईसीयू के इंचार्ज से रिपोर्ट भी तलब की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आईसीयू में 50% बेड खाली होने का समाजवादी पार्टी के सांसद का दवा सरासर झूठ है और यह एक राजनीतिक आरोप है।