सांसद वीरेंद्र सिंह ने लोकसभा में उठाया ट्रेनों का मामला, देखें वीडियो

वीरेंद्र सिंह ने बजट सत्र के दौरान संसद में चंदौली संसदीय क्षेत्र में पहले से रुक रही ट्रेनों को स्टेशन पर ना रोके जाने का मुद्दा उठाया है।
 

चंदौली और सैयदराजा में ट्रेन रोके जाने की मांग

3 ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा उठाया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने चंदौली और सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर कोरोना कल के पहले रुकने वाली ट्रेनों को फिर से रोके जाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ध्यान आकृष्ट कराया है और उनसे एक बार फिर से इन स्टेशनों पर ट्रेन रोके जाने की मांग की है।

<a href=https://youtube.com/embed/at8CqD3vJbI?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/at8CqD3vJbI/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

जानकारी में बताया जा रहा है कि वीरेंद्र सिंह ने बजट सत्र के दौरान संसद में चंदौली संसदीय क्षेत्र में पहले से रुक रही ट्रेनों को स्टेशन पर ना रोके जाने का मुद्दा उठाया है और उन्होंने अपने संबोधन के दौरान रेल मंत्री से इस बात का आग्रह किया है कि जिस तरह से कोरोना कल के पहले सैयदराजा और चंदौली स्टेशनों पर दून एक्सप्रेस, गंगा सतलज एक्सप्रेस और सियालदह जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता था। उसी तरह से इनका ठहराव बहाल किया जाए।

आपको बता दें कि सैयदराजा और चंदौली स्टेशनों पर दून एक्सप्रेस, गंगा सतलज एक्सप्रेस और सियालदह जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव का मामला कई बार रेलमंत्री के संज्ञान में पूर्व सांसद डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय ने भी लाया था, लेकिन वे इसे रुकवा पाने में असमर्थ रहे थे। इसीलिए इस मुद्दे को समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने उठाकर चंदौली जिले की बड़ी समस्या को दूर कराने की कोशिश की है।