बहुउद्देशीय हब को मिली वित्तीय स्वीकृति, जल्द शुरू होगा भूमि का अधिग्रहण
53 एकड़ भूमि में 68.67 करोड़ से बनेगा हब
इस तरफ आने जाने वाले पर्यटकों को मिलेगी सुविधा
नौबतपुर में बनेगा एक प्रवेश विशाल द्वार
नौबतपुर में विकसित होगा यूपी का प्रवेश द्वार
चंदौली जिले के सैयदराजा में राज्य सरकार के बजट में घोषणा के बाद बगही कुंभापुर हाईवे के किनारे 53 एकड़ भूमि पर बहुउद्देशीय हब बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शासन से प्रस्तावित भूमि के अधिग्रहण के लिए 68.67 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी मिल गई है। इस धनराशि से 22.5 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। जबकि जमीन अधिग्रहण के लिए पहली किस्त में 17 करोड़ रुपए वर्ष 2023 में ही आ चुकी है। जल्द ही किसानों से बात कर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बताया जा रहा है कि प्रदेश में ऐसे सात हब बनाए जाने हैं। बिहार सीमा समाप्त होते ही नौबतपुर में एक विशाल द्वार बनाया जाना है जिसे यूपी के प्रवेश द्वार के रूप में विकसित किया जाएगा। हव बनने से पूरे यूपी को एक अलग पहचान मिलेगी। इस परियोजना के लिए पर्यटन विभाग जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब पर्यटकों को जिले में प्रवेश करते ही हाईवे पर सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। उनके रुकने, खाने पीने और घूमने तक का पूरा इंतजाम किया जाएगा। हाईवे पर होटल, मोटल, अत्याधुनिक इलेक्ट्रानिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा, पेट्रोल पंप, बस अड्डे की आदि की व्यवस्था होगी।
अन्य मुख्य मार्गों पर भी प्रवेश द्वार बनेंगे। वहीं सुविधाओं से युक्त काप्लेक्स का भी निर्माण कराया जाएगा। यहां जिले में एक जिला एक उत्पाद योजना में चिन्हित उत्पाद जरी-जरदोजी और काला चावल के साथ यहां के अन्य उत्पादों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देने के लिए पर्यटन केंद्र की भी स्थापना की जाएगी।
इस सम्बंध में विधायक सुशील सिंह जी का कहना है कि चंदौली जिले के लिए यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग कालेज की मांग है। साथ ही सैयदराजा विधानसभा के धानापुर को तहसील बनाए जाने का प्रस्ताव भी प्रमुखता से दिया गया है। युवाओं को रोजगार मिल सके इसके लिए नौबतपुर बार्डर के पास तेजोपुर और मानिकपुर गांव के बीच स्थित रेलवे की जमीन पर एक बड़ा कारखाना खोला जायगा।
इस सम्बंध में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल जी का कहना है कि बजट सत्र में मेरी मांग है कि चंदौली नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा मिले। नियामताबाद विकासखंड में राजकीय महाविद्यालय अधर में है, उसको पूरा किया जाए। जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय निर्माण का कार्य टेंडर पूरा कर जल्द कराया जाए। पचोखर व गोपालपुर में पुल का हो निर्माण।
इस सम्बंध में चकिया विधायक कैलाश आचार्य जी का कहना है किपर्यटन की दृष्टि विधानसभा का चकिया, नौगढ़ अहम है। राजदरी, देवदरी, औरवाटाड़, छानपातर जलप्रपात को पर्यटन का दर्जा देकर विकसित किया जाना जरूरी है। इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया हूं पर्यटन मंत्री से मिलकर पत्र भी सौंपा हूं। चंद्रप्रभा बांध को अन्य बांध से जोड़कर सिंचाई की मुकम्मल व्यवस्था करने की विधानसभा में मांग की है।
इस सम्बंध में सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव जी का कहना है कि राज्य सरकार को बुनियादी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। मारकंडेय महादेव तक जाने को टांडा में व चौचकपुर में गंगा पर पक्के पुल का निर्माण कराया जाए। सड़क, बिजली, नहरों की लाइनिंग पर सरकार अपने बजट में ध्यान दे। नई सड़कों के साथ पुराने संपर्क मार्गों की मरम्मत भी हो।