आखिर क्यों लटक गयी है बगही कुंभापुर में बनने वाली 69.52 करोड़ की बहुउद्देशीय हब योजना
 

पिछले साल नवंबर में इसकी प्रक्रिया शुरू हुई थी और 17 करोड़ रुपये भी जारी किए गए थे, लेकिन अभी तक जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जा सका है।
 

पूर्व सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय के चुनाव हारने का दिखने लगा असर

बजट मिलने के बाद भी नहीं शुरू हो पाया काम

बहुउद्देशीय हब के निर्माण के लिए जारी हो चुके हैं 17 करोड़

फिर भी अधर में लटका है काम

चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र के बगही कुंभापुर में 69.52 करोड़ से बहुउद्देशीय हब की योजना अधर में लटकती नजर आ रही है। इस काम के लिए 17 करोड़ हो जारी होने के बाद भी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया ही पूरी नहीं की जा सकी है। ऐसा लगता है कि पूर्व सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय के चुनाव हारने के बाद उनके ड्रीम प्रोजेक्टों में एक और कार्य पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि सरकार ने ही अपना प्लान बदल दिया है।

आपको बता दें कि जिले में पर्यटकों को ठहरने, खाने-पीने और घूमने समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूर्व सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय के कार्यकाल में सैयदराजा में बहुउद्देशीय हब बनाने की योजना तैयार की गई थी। इस कार्य के लिए 53 एकड़ जमीन पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त बहुद्देश्यीय भवन के निर्माण की मंजूरी शासन से मिली थी। इस जगह पर होटल, मोटल, इलेक्ट्रानिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा, पेट्रोल पंप, रोडवेज वर्कशाप की व्यवस्था की जानी थी, ताकि पर्यटन सुविधाओं का जिले में विस्तार किया जा सके और बिहार से उत्तर प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को एक शानदार विश्राम स्थल मिल सके।

बताया जा रहा है कि पिछले साल नवंबर में इसकी प्रक्रिया शुरू हुई थी और 17 करोड़ रुपये भी जारी किए गए थे, लेकिन अभी तक जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जा सका है, जिसके कारण योजना अधर में लटकती नजर आ रही है।

हालांकि इस संबंध में चंदौली जिले के डीएम निखिल टीकाराम फुंडे का कहना है कि बहुद्देश्यीय हब की योजना को शासन बेहतर स्वरूप देने पर पुनर्विचार कर रहा है, जिसके चलते प्रक्रिया अभी आगे नहीं बढ़ पाई है। शासन का निर्देश मिलने पर अग्रिम कार्यवाही शुरू की जाएगी।