देखें वीडियो : सरकारी जमीन पर कब्जा, ऐसे चला नगर पंचायत का बुलडोजर

बता दें कि आगे एसडीएम हर्षिका सिंह की टीम और पीछे-पीछे नगर पंचायत का बुलडोजर चल रहा है, जिसके कारण अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है।
 

 सैयदराजा में नगर पंचायत में एक्शन

राजस्व विभाग की टीम खाली करवा रही कब्जा

एसडीएम मौके पर हैं मौजूद

चंदौली के सैयदराजा में नगर पंचायत एवं राजस्व विभाग की सामूहिक टीम द्वारा पीडब्ल्यूडी की जगह पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। मौके पर पहुंचे सरकार के बुलडोजर से अवैध कब्जे को गिरा दिया गया।

<a href=https://youtube.com/embed/t1f4PNPgfVo?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/t1f4PNPgfVo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

सैयदराजा नगर पंचायत में अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है, जिसमें कई मकान नवनिर्मित भवन धराशाही होते चले गए। अभी भी अतिक्रमण हटाओ का अभियान जारी है और अधिकारियों का कहना है कि जिन जगहों पर नया निर्माण किया गया है, उन जगहों पर अतिक्रमण हटाने का कार्य ऐसे ही चलता रहेगा।

मौके पर मौजूद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण कर लोगों द्वारा कब्जा किया गया है, जिसे शासन के निर्देश पर हटाने की कार्यवाही की जा रही है।

आपको बता दें कि आगे एसडीएम हर्षिका सिंह की टीम और पीछे-पीछे नगर पंचायत का बुलडोजर चल रहा है, जिसके कारण अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है। इस तरह के अभियान से लोग अतिक्रमण करने से बचने की कोशिश करेंगे।