DM ने की तैयारी मीटिंग, 25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी मीटिंग
सभी बूथों पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
14वें मतदाता दिवस को मनाने की तैयारी
बैठक के दौरान जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक बूथों व स्कूलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्कूलों में प्रभात फेरियां आदि निकाली जाएंगी और वाद विवाद प्रतियोगिता और अन्य कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के आयोजन पर दिव्यांगजनों, ट्रांसजेंडरों एवं युवा मतदाताओं को आवश्यक रूप से आमंत्रित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। इसके साथ उन्होंने स्वीप की गतिविधियों में तेजी लाए जाने के निर्देश भी दिए।
अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय ने कहा कि सभी ब्लॉकों, तहसीलों व स्कूलों आदि में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम कराया जाएगा एवं सभी जगह पर मतदान के लिए शपथ अवश्य दिलाई जाएगी।
इस मीटिंग के दौरान उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूलों में रंगोली, पेंटिंग, पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे, जिसमें युवाओं को भागीदार बनाया जाएगा।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, सभी उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं निर्वाचन विभाग के एवं स्वीप से जुड़े सदस्य प्रमुख रूप से जुड़े रहे।