रेप करने वालों से पूछताछ के लिए सोनभद्र कालेज में पहुंची पुलिस, दो आरोपी पकड़े गए 
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में  गहिला जंगल में दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।
 

जयमोहनी पोस्ता गांव के रहने वाले हैं आरोपी

सोनभद्र के चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज पहुंची पुलिस

मधुपुर जाकर मामले की शुरू की छानबीन 

 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में  गहिला जंगल में दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। घटना के बाद से ही पुलिस सक्रिय हो गई है और पहले दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया था अब पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ते हुए शनिवार को सोनभद्र के चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज मधुपुर में पहुंचकर पूछताछ की।


आपको बता दें कि राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के लोहरा गांव की एक  छात्रा बृहस्पतिवार को स्कूल  जाने के बाद अपने सहपाठी के साथ गहिला जंगल के मंदिर में दर्शन पूजन के लिए गई थी। जहां उसे तीन दरिंदों ने घेर लिया। आरोपियों ने पहले छात्रा और उसके दोस्त को मोटर साइकिल से नीचे उतार दिया। शोर मचाना चाहा तो उन्हें बुरी तरह पीटा। इसके बाद छात्रा के साथ बर्बरता की गई और उसे सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाया गया। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर घर पहुंची। परिजनों को आपबीती सुनाई।

नौगढ़ थाना पुलिस ने  पीड़िता के पिता की तहरीर पर जयमोहनी पोस्ता गांव निवासी सुनील यादव, आशुतोष यादव और शिवम के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल चेकअप के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, ताकि मामले में आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा सके। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई  करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

शनिवार की सुबह, मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस टीम ने चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज मधुपुर में जाकर पूछताछ की, तीन  संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है, जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। 

मामले में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने चंदौली समाचार को बताया कि इस घृणित घटना के फरार आरोपी की तलाश की जा रही है, आरोपियों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जाएगा। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, और पीड़िता के परिवार समेत स्थानीय लोग दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।