पहली मुलाकात में ही अधिकारियों को समझा दी अपनी कार्यशैली, इन बातों का रखना होगा ध्यान
 

 उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने अपने दफ्तर में समय से उपस्थित रहकर अपने विभागीय कार्य को संपादित करें। प्रत्येक कार्यालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
 

नवागत जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने लिया चार्ज

पहली मीटिंग में ही अफसरों को दिए हिंट्स

हर विभाग को तैयार करना होगा अपने काम का लेखा-जोखा

प्रजेंटेशन के बाद तय करेंगे काम की रुपरेखा

चंदौली जिले के नवागत जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे आज शनिवार को जिले में पहुंचे और कलेक्ट्रेट परिसर में इनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद जिलाधिकारी  ट्रेजरी ऑफिस में जाकर जिलाधिकारी के रूप में चार्ज ग्रहण किया और जिले के बारे में मातहतों से संक्षिप्त जानकारी ली।

 जानकारी के बाद जिलाधिकारी महोदय मीडिया से मुखातिब हुए और फिर कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की। अधिकारियों की पहली मीटिंग के दौरान जिलाधिकारी ने संक्षिप्त परिचय के साथ-साथ अपनी प्राथमिकताओं से समस्त अधिकारियों को अवगत कराया।

 उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने अपने दफ्तर में समय से उपस्थित रहकर अपने विभागीय कार्य को संपादित करें। प्रत्येक कार्यालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। नवागत जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ पहली मुलाकात में ही स्पष्ट कर दिया कि सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर समय से जनसुनवाई करें और आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उसका समय तरीके से गुणवत्ता पूर्वक इस कारण सुनिश्चित कराएं। इन कार्यों में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

जिलाधिकारी ने मातहतों से कहा कि सभी विभाग के अधिकारी जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें और सकारात्मक सोच के साथ अच्छा कार्य करें। ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत उनके संज्ञान में न आए। अगर इन कार्यों में लापरवाही व हीलाहवाली दिखाई देती है, तो तत्काल ऐसे अफसरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
     
जिलाधिकारी हर विभाग से एक प्रजेंटेशन तैयार करके न सिर्फ विभाग की कार्यप्रणाली समझने की कोशिश करेंगे बल्कि विभाग के अफसरों की कार्यक्षमता भी भांपने का काम करेंगे।