नवागत SP आदित्य लांग्हे ने मातहतों को बतायी कार्यशैली, समझाया कैसे करना है अब काम

अपराधों की रोकथाम व निवारण, पीड़ित को सहायता, शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही के बारे में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
 

जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों से लिया फीडबैक

समस्त थाना प्रभारियों, शाखा प्रभारियों से ली जानकारी

अपराध रोकने के तौर-तरीकों पर की चर्चा

चंदौली जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शिविर पुलिस लाइन के नवीन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी पुलिस कार्यालय के साथ मीटिंग करके आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ साथ अपनी कार्यशैली के बारे में बताया गया। इस दौरान सर्वप्रथम जनपद की भौगोलिक स्थिति एवं जनपद के पुलिस क्षेत्र थाना व चौकियों और राजस्व क्षेत्र के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी।

इसी क्रम में जनपद की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं शान्ति- व्यवस्था बनाये रखने एवं जनता में पुलिस की छवि व्यवहार कुशल बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया। समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में घटित होने वाले अपराध विशेष रूप से गौतस्करी, शराब तस्करी, महिलाओं व बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के प्रति संवेदनशीलता एवं गम्भीरता से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके बाद समस्त थाना प्रभारियों व एसओजी प्रभारी को वर्तमान में समाज में बढ़ते नशे के प्रचलन को रोकने के दृष्टिगत एनडीपीएस एक्ट एवं आबकारी अधिनियम के तहत नशा तस्करों पर अधिक से अधिक प्रभावी व वैधानिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। साइबर की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक लेने व त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। अपराधों की रोकथाम व निवारण, पीड़ित को सहायता, शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही के बारे में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। सम्बन्धित अधिकारियों को अपने अधीनस्थों को साथ लेकर टीम भावना से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया। इसी क्रम में पुलिस लाइन सभागार में जनपद के मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता कर जनपद के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि पुलिस व मीडिया के आपसी सामंजस्य से अपराध पर लगाम लगाया जा सकता है।