धनबाद से जम्मूतवी के लिए स्पेशल ट्रेन, जानिए किस रूट से जाएगी यह रेलगाड़ी, क्या है टाइम टेबल
वैष्णव देवी की यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी
20 एसी कोच वाली स्पेशल ट्रेन की शुरुआत
आज से शुरू हो रही है फिर विशेष ट्रेन
यहां पर मिल सकती है रिजर्वेशन की कन्फर्म सीट
भारतीय रेल के अधिकारियों में त्योहारों के मध्य नजर एक और नई रेलगाड़ी चलाने का फैसला किया है, जो उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को जम्मू तक आने जाने की विशेष सुविधा प्रदान करेगी। इस ट्रेन में आपको रिजर्वेशन भी मिल सकता है इसलिए आपको इस ट्रेन में तत्काल टिकट बुक कर लेना चाहिए। गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जम्मूतवी तक जाने वाली यह ट्रेन का पूरा टाइम टेबल इस प्रकार है। आज से यह ट्रेन चलने लगेगी।
आगामी त्यौहरों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य एक स्पेशल ट्रेन 03309/03310 एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन दिनांक 01.10.2024 से 01.01.2025 तक धनबाद से प्रत्येक मंगलवार को तथा जम्मूतवी से प्रत्येक बुधवार को किया जायेगा । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 20 कोच होंगे ।
गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01.10.2024 से 31.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से 10.10 बजे खुलकर 10.35 बजे गोमो, 10.50 बजे पारसनाथ, 11.12 बजे हजारीबाग रोड, 11.42 बजे कोडरमा, 13.30 बजे गया, 14.24 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 14.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 14.54 बजे सासाराम, 15.35 बजे भभुआ रोड एवं 17.00 बजे डीडीयू रूकते हुए बुधवार को 21.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी ।
वापसी में, गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 02.10.2024 से 01.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को जम्मूतवी से 23.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 05.00 बजे डीडीयू, 06.25 बजे भभुआ रोड, 06.48 बजे सासाराम, 07.10 बजे डेहरी ऑन सोन, 07.32 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 08.55 बजे गया, 10.35 बजे कोडरमा, 11.10 बजे हजारीबाग रोड, 12.05 बजे पारसनाथ एवं 12.30 बजे गोमो रुकते हुए 14.00 बजे धनबाद पहुंचेगी ।