चंदौली जिले में ट्रेनी सीओ के रूप में आ रहे नामेंद्र कुमार, जिले के दुर्गेश दीप की फतेहपुर में तैनाती
74 डिप्टी एसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग शुरू,
अपर पुलिस महानिदेशक संजय सिंघल ने जारी की तैनाती सूची
नामेंद्र कुमार जनपद चंदौली में लेंगे ट्रेनिंग
उत्तर प्रदेश पुलिस के 74 डिप्टी एसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए जनपदों में तनाती दी गई है। अपर पुलिस महानिदेशक संजय सिंघल के द्वारा जारी किए आदेश के बाद यह तनाती अलग-अलग जिलों में सुनिश्चित की गई है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई इस सूची में जनपद चंदौली को भी एक ट्रेनिंग पुलिस उपाधीक्षक मिलेगा, जबकि जनपद चंदौली के मूल रूप से रहने वाले एक पुलिस उपाधीक्षक को फतेहपुर जिले में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है।
आपको बता दें कि इस बैच में जनपद चंदौली के रहने वाले दुर्गेशदीप का सिलेक्शन हुआ है। वह मूल रूप से चंदौली जिले के रहने वाले हैं और उनको ट्रेनिंग के लिए फतेहपुर जिले में भेजा गया है। इसी सूची में मूल रूप से लखनऊ जनपद के रहने वाले नामेंद्र कुमार को जनपद चंदौली में ट्रेनिंग के लिए पुलिस उपाधीक्षक के रूप में तैनाती दी गई है।
इसके अलावा अन्य जिलों में तैनात पुलिस अधिकारियों की सूची आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं कि किसको कहां भेजा जा रहा है...