प्रदेशभर में हो रही है एनआईए की छापेमारी, चंदौली के बगहीं गांव में बच्चा राय के घर पर छापा

वही वाराणसी में एनआईए की टीम घर में मौजूद एक छात्र संगठन से जुड़ी दो युवतियों से पूछताछ कर रही है।  फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और जिस मकान में पूछताछ चल रही है उधर सभी की आवाजाही रोक दी गई है।
 

चंदौली जिले मे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सीपीआई (माओवादी) से कनेक्शन के मामले के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आज़मगढ़ और देवरिया जिलों में आठ स्थानों पर छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगहीं गावं में एक संदिग्ध के घर सुबह से पहुंचकर छापेमारी कर पूछताछ व जांच शुरू कर दी है। दोनों लड़के घर से फरार भी बताई जा रहे हैं, लेकिन कुछ कागजात मिलने के कारण परिजनों से पूछताछ का कार्यक्रम जारी है। इस मामले में मौके पर स्थानीय पुलिस के जवान भी अधिक संख्या में तैनात कर दिए गए हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/wNjMrHT7fZg?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/wNjMrHT7fZg/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

मौके से  मिली जानकारी के  अनुसार की टीम की छापेमारी उत्तर प्रदेश के कुल 8 जनपदों में की जा रही है, जिसके साथ ही चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगहीं गांव में बच्चा राय के घर पर भी छापेमारी की गई ताकि माओवादी संगठन से जुड़े  उनके दोनों लड़के को चिन्हित किया जा सके।

वही वाराणसी में एनआईए की टीम घर में मौजूद एक छात्र संगठन से जुड़ी दो युवतियों से पूछताछ कर रही है।  फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और जिस मकान में पूछताछ चल रही है उधर सभी की आवाजाही रोक दी गई है।

जानकारी में पता चला है कि चंदौली के  सैयदराजा के  बगही गांव में  व वाराणसी के महामानपुरी कॉलोनी स्थित एक घर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार की सुबह एक साथ छापा मारा है। एनआईए की टीम घर में मौजूद एक छात्र संगठन से जुड़ी दो युवतियों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और जिस मकान में पूछताछ चल रही है उधर सभी की आवाजाही रोक दी गई है।

सूत्रों का कहना है कि एनआईए द्वारा आजमगढ़, देवरिया, वाराणसी, प्रयागराज और चंदौली में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि उत्तरप्रदेश में नक्सल गतिविधियों से संबंधित जुड़े एक मामले में आगे की तफ्तीश के लिए जांच एजेंसी द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।