इस वजह से कई दिनों से ठप है जिला अस्पताल में ब्लड की जांच, सोमवार से शुरू होने का दावा
 

चंदौली जिले के मुख्यालय पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में केमिकल खत्म होने से पिछले 3 दिनों से खून की जांच नहीं हो पा रही है। इससे मरीज और उनके तीमारदारों को बाहर जाकर जांच करवाना पड़ रहा था।
 

जिला अस्पताल में केमिकल खत्म होने से परेशानी

नहीं हो पा रही ब्लड से संबंधित जांच

3 दिनों से मरीजा हो रहे हैं परेशान

सोमवार से शुरू होने का किया जा रहा है दावा

चंदौली जिले के मुख्यालय पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में केमिकल खत्म होने से पिछले 3 दिनों से खून की जांच नहीं हो पा रही है। इससे मरीज और उनके तीमारदारों को बाहर जाकर जांच करवाना पड़ रहा था। इसी वजह से गरीब मरीजों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। वहीं मीडिया में खबर आने के बाद विभाग का दावा है कि सारा केमिकल मंगा लिया गया है और सोमवार से जांच शुरु हो जाएगी।

आपको बता दें कि मुख्यालय स्थित पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन 1000 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए आते हैं। इसमें 300 से अधिक मरीजों को चिकित्सक ब्लड जांच के लिए लिखते हैं, लेकिन इन दिनों ब्लड जांच न होने के कारण मरीज और तीमारदार दोनों परेशान हैं। वहीं स्वास्थ्य महकमा कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर लोगों के ब्लड जांच करने में तत्परता नहीं दिखाई है। यहीं नहीं जनप्रतिनिधि भी ब्लड जांच न होने के दौरान निरीक्षण किए थे। लेकिन उन्हें भी नहीं मालूम चल पाया कि ब्लड जांच हो रही है या नहीं।

इस संबंध में पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि जिला अस्पताल के पैथालाजी में जांच के केमिकल नहीं होने के कारण जांच संबंधी कार्य प्रभावति था। लेकिन मामला संज्ञान में आने के बाद सभी केमिकल उपलब्ध करा दिये गए हैं। सोमवार से सभी जांच शुरू हो जाएगी। आगे से ऐसी समस्या न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा।