पैसा जमा करने के बाद भी बिजली विभाग नहीं दे रहा नोड्यूज, उपभोक्ता काट रहे चक्कर

जनपद में बिजली विभाग के तीन विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय पीडीडीयू नगर, सदर चंदौली मुख्यालय और सकलडीहा में संचालित है। विद्युत चोरी को रोकने के लिये अभियान चलाकर करीब सात हजार एफआईआर दर्ज किया गया है।
 


नोड्यूज प्रमाणपत्र के लिए उपभोक्ता परेशान

ओटीएस योजना के तहत जमा किया है पैसा

इसके बाद भी नोड्यूज नहीं दे पाया विभाग

चंदौली जिले में विद्युत चोरी को रोकने के लिये वर्ष 2019 में सकलडीहा में जिलास्तरीय विद्युत थाना खोला गया है। विद्युत चोरी सहित अन्य मामलों में जिले भर में करीब सात हजार एफआईआर दर्ज हुआ है। जिसमें करीब 25 सौ उपभोक्ता ओटीएस योजना के तहत बीते नवंबर माह से 16 जनवरी तक पेनाल्टी के साथ बकाया जमाकर दिया है। इसके बाद भी नोड्यूज (अदेय प्रमाणपत्र) नहीं मिलने से उपभोक्ता चक्कर काट रहे है।

जनपद में बिजली विभाग के तीन विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय पीडीडीयू नगर, सदर चंदौली मुख्यालय और सकलडीहा में संचालित है। विद्युत चोरी को रोकने के लिये अभियान चलाकर करीब सात हजार एफआईआर दर्ज किया गया है। शासन की ओर से एकमुश्त समाधान योजना बीते 8 नंबर से 16 जनवरी तक अभियान चलाकर विद्युत चोरी सहित अन्य मामलों में छूट के साथ बकाया जमा कराये जाने की योजना शुरू किया गया था। जिसके तहत करीब 25 सौ उपभोक्ताओं ने कोर्ट कचहरी से बचने के लिये छूट के साथ राजस्व जमा कर दिया है।
बताया जा रहा है कि सकलडीहा विद्युत वितरण उपखंड तृतीय के अंतर्गत 22 सौ उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें 630 उपभोक्ताओं ने विद्युत चोरी सहित अन्य मामलों का पेनाल्टी के साथ कोर्ट कचहरी से निजात पाने के लिये बकाया सहित राजस्व जमा किया है।
अधिशाषी अभियंता राजन कुमार का कहना है कि ओटीएस योजना के तहत एक शासनादेश जारी हुआ था कि बकाया सहित जमा बाद उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन लेकर रेगुलर एक साल तक बिजली बिल जमा करने पर ही विभाग द्वारा नोड्यूज जारी किया जायेगा। लेकिन अब समस्या आ रही है तो इसे हल कराने की कोशिश की जा रही है। नोड्यूज (अदेय प्रमाणपत्र) को लेकर उपभोक्ताओं को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।