मतगणना स्थल पर पीटे गए प्रत्याशी पति के मामले में पुलिस व सुरक्षा पर सवाल, अभी तक दर्ज नहीं हुयी FIR
 

पूर्व चेयरमैन इम्तियाज खान पप्पू की टूटी हुई गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात को कह रही थी, लेकिन खबर लिखे जाने तक चंदौली कोतवाली में कोई एफआईआर नहीं लिखी गयी थी। 
 

सैयदराजा नगर पंचायत की मतगणना के बाद बवाल

सैयदराजा के पूर्व चेयरमैन सहित कुल 8 लोगों पर हमला

तोड़ दी गयी थी विरोधियों की गाड़ी

जान बचाकर भागे मार खाने वाले लोग

चंदौली जिले की सैयदराजा नगर पंचायत के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार की जीत के बाद दूसरे स्थान पर रहने वाले उम्मीदवार के पति व सैयदराजा के पूर्व चेयरमैन सहित कुल 8 लोगों पर मतगणना स्थल पर मौजूद अराजक तत्वों ने हमला बोल दिया और चुनाव में विरोध करने के लिए सबक सिखाने की कोशिश की। साथ ही उनकी गाड़ी को भी तोड़ दिया। मारपीट का आलम यह था कि मार खाने वाले लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा और पुलिस की मदद का भरोसा न होने के कारण वे लोग चंदौली या सैयदराजा थाने पर भी नहीं गए।

हालांकि पुलिस के सिपाहियों व मतगणना ड्यूटी में तैनात लोगों के सामने मार खाने वाले भले भाग गए लेकिन मारने वाले मुंह पर गमछा बांधकर मौके पर डंटे रहे लेकिन पुलिस के लोगों की उनको पकड़ने व पूछताछ करने की हिम्मत नहीं हुयी, क्योंकि मारने वाले लोगों के सत्तापक्ष से जुड़े होने की बात कही जाने लगी थी। हालांकि मारपीट खत्म होने के बाद बवाल की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चंदौली कोतवाली पुलिस किसी तरह से टूटी गाड़ी को ड्राइवर की मदद से थाने ले जाकर मामले मामले को कुछ देर के लिए टरकाने और शांत कराने की कोशिश की। 

कहा जा रहा है कि कि सपा के पूर्व चेयरमैन इम्तियाज खान पप्पू की टूटी हुई गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात को कह रही थी, लेकिन खबर लिखे जाने तक चंदौली कोतवाली में कोई एफआईआर नहीं लिखी गयी थी। 

सैयदराजा नगर पंचायत चुनाव में दूसरे स्थान पर रहने वाली निर्दल प्रत्याशी और हथौड़ा चुनाव निशान पर चुनाव लड़ने वाली इशरत खातून के पति इकलाक अंसारी व उनके समर्थकों समेत कुल 8 लोगों को इस दौरान निशाना बनाया गया। सैयदराजा के पूर्व चेयरमैन इम्तियाज खान पप्पू और उनके छोटे भाई सहित कुल 8 लोग जैसे ही मतगणना स्थल से बाहर निकल कर घर के लिए जाने लगे तो सड़क पर मुंह बांधे खड़े लोगों ने हमला बोल दिया।  

आप वीडियो में घटना से जुड़े लोगों को देख सकते हैं कि कैसे मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस तरह की हरकत को अंजाम दिया गया। पूर्व चेयरमैन इम्तियाज खान पप्पू ने कहा कि उनको ऐसी किसी घटना की उम्मीद नहीं थी। चुनाव में हार-जीत होती रहती है, लेकिन जीत के बाद भी भाजपा के लोगों का ऐसा कृत्य शोभा नहीं देता। मैं हमला करने वालों लोगों में से किसी को जानता और पहचानता नहीं हूं, क्योंकि वह लोग मुंह बांधे हुए थे और अपनी पहचान छिपाकर हम लोगों पर अटैक कर  रहे थे। हम लोग मौके पर बवाल से बचने के लिए पुलिस के पास टूटी गाड़ी भेजकर हट गए हैं। देखते हैं पुलिस मामले में क्या कदम उठाती है और मारने वालों के खिलाफ क्या एक्शन लेती है।