महुंजी स्थिति कंपोजिट विद्यालय का देख लीजिए हाल, बाउंड्री बनाकर छोड़ा, न जाने कब लगाएंगे गेट

सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था न होने से छात्र-छात्र और शिक्षक अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं। ग्रामीणों का आरोप है, कि गांव के सेक्रेटरी सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत की गई। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।
 

चंदौली जिले के सैयदराजा में विद्यार्थियों को परिषदीय विद्यालयों में अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए तमाम योजनाएं का संचालन सरकार के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन कुछ जगहों पर इसकी तस्वीर कुछ और ही बयां करती नजर आ रही है । ऐसा ही कुछ हाल बरहनी विकासखंड के महुंजी स्थिति कंपोजिट विद्यालय का है।

बरहनी विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय महुंजी जहां की विद्यालय जाने के लिए आज तक पक्का रास्ता नहीं बन सका है। जिससे छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों को आवागमन काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

बारिश के दिनों में तो स्थिति और खराब हो जाती है। इस कंपोजिट विद्यालय में बाउंड्री वॉल तो है लेकिन विभागीय अधिकारियों ने गेट की आवश्यकता नहीं समझी। इसलिए अब तक यहां गेट नहीं लग पाया है।जिसके चलते विद्यालय परिसर में अराजक तत्वों का जमावड़ा लगने लगता हैं।

सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था न होने से छात्र-छात्र और शिक्षक अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं। ग्रामीणों का आरोप है, कि गांव के सेक्रेटरी सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत की गई। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।

प्रधानाध्यापक नरेंद्र सिंह किरन ने बताया कि विद्यालय में 232 छात्र पंजीकृत हैं। ठेकेदार द्वारा अगस्त माह में बाउंड्री का काम अधूरा कराकर छोड़ दिया गया। विद्यालय में गेट भी नहीं लगाया। गेट व बाउंड्रीवाल अधूरा रहने से बच्चों को पठन-पाठन करते समय छुट्टा पशु दिनभर परिसर में विचरण करते रहते हैं। प्रांगण में लगे पौधों को नष्ट कर देते हैं।

मामले को लेकर ग्रामीणों और अध्यापकों में अधिकारियों व ठेकेदार के प्रति आक्रोश है। उन्होंने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है।