आपके इलाके में इस टाइम नहीं आएगी बिजली, कई इलाकों में बंद रहेगी सप्लाई

वहीं सोमवार को खजूरगांव उपकेंद्र के दो फीडर कमलापुर व एकौनी में दिन के 11 बजे से शाम के चार बजे शाम तक कार्य करने के लिए आपूर्ति बंद रहेगी। इसके बाद इसे चालू कर दिया जाएगा।
 

बिजली उपभोक्ता ध्यान दें

19 से 26 दिसंबर तक सप्लाई प्रभावित

11 से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी ठप्प

तार की होने जा रही है मरम्मत

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के साहूपुरी स्थित 220 केवी उपकेंद्र पर स्थित 33 केवी तार पर 19 से 26 दिसंबर तक मरम्मत कार्य कराया जाना है। प्रस्तावित कार्य दोपहर के 11 से तीन बजे तक कराया जाएगा। इसके लिए कई इलाकों की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
इस संबंध में एसडीओ पुनीत श्रीवास्तव ने बताया कि 33 केवी भुपौली फीडर, 33 केवी अलीनगर फीडर, 33 केवी साहूपुरी फीडर, 33 केवी मीनार फीडर, 33 केवी खजूरगांव फीडर, 33 केवी साहू केमिकल फीडर, 33 केवी एलबीएस फीडर और 33 केवी कुंडाकला फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
वहीं सोमवार को खजूरगांव उपकेंद्र के दो फीडर कमलापुर व एकौनी में दिन के 11 बजे से शाम के चार बजे शाम तक कार्य करने के लिए आपूर्ति बंद रहेगी। इसके बाद इसे चालू कर दिया जाएगा।
जानकारी देते हुए एसडीओ मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि फीडर से संबंधित गांव कमलापुर, एकौनी, ढहिया, भीटी, मन्नापुर, फतेहपुर, सिंहीताली, जीवाधीपुर, कटरिया व परोरवा की आपूर्ति बंद रहेगी।