प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार में करें नामांकन, बहादुर बच्चों को मिलेगा पुरस्कार
 

देश भर के बहादुर बच्चों को असाधारण कार्य के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया जाता है। इसके लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं, ताकि ऐसे बहादुर बच्चों का सम्मान किया जा सके।
 

विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों को बहादुरी को प्रोत्साहन

असाधारण कार्य करने वाले छात्रों को किया जाएगा पुरस्कृत

15 सितंबर तक करना है ऑनलाइन अप्लाई

 

देश भर के बहादुर बच्चों को असाधारण कार्य के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया जाता है। इसके लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं, ताकि ऐसे बहादुर बच्चों का सम्मान किया जा सके। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने सरकार  की ओर से आए पत्र के बारे में जानकारी दी है और कहा है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं।

चंदौली जिले के जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP)-2025 के लिए 15 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन भारत सरकार की पोर्टल https://awards.gov.in पर आमंत्रित किया गया है। इसमें असाधारण कार्य करने वाल इच्छुक 05 से 18 वर्ष के आयु छात्र आवेदन कर सकते हैं। 

 जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने कहा कि यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों को बहादुरी में असाधारण उपलब्धियों, शैक्षिक उपलब्धियों विज्ञान प्रौद्यौगिकी, नवाचार, सामाजिक सेवा, खेल तथा कला एवं संस्कृति में उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देते हुए विभिन्न श्रेणियों में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।

 जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने कहा कि इसके आवेदन में किसी तरह की समस्या हो तो तत्काल कार्यालय में संपर्क करें।