NSG कमांडो राकेश यादव की ट्रेनिंग के दौरान हार्ट अटैक से मौत, घर पर पहुंचे मनोज सिंह W
 

चंदौली जिले के नियामताबाद विकासखंड के हीरामनपुर गांव निवासी 41 वर्षीय एनएसजी कमांडो राकेश कुमार यादव का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक आवास पर पहुंचेगा।
 

NSG कमांडो राकेश यादव की हार्ट अटैक से मौत 

प्रशिक्षण के दौरान ही हृदयाघात से उनकी मौत

पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा चंदौली 

         

चंदौली जिले के नियामताबाद विकासखंड के हीरामनपुर गांव निवासी 41 वर्षीय एनएसजी कमांडो राकेश कुमार यादव का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक आवास पर पहुंचेगा। जहां श्रद्धांजलि के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। 


आप को बता दें कि बंगलूरू में प्रशिक्षण के दौरान जवान का हार्ट अटैक से निधन हो गया। घटना की जानकारी होने पर परजिनों में मातम छाया हुआ है। परिजनों के अनुसार 41 वर्षीय राकेश कुमार यादव एनएसजी में कमांडो के पद पर पंजाब के भटिंडा में तैनात थे। कुछ दिनों पूर्व उनकी पदोन्नति जेसीओ पद पर हुई थी। इसकी ट्रेनिंग के लिए उन्हें कर्नाटक के बंगलूरू प्रशक्षिण केंद्र में भेजा गया था। रविवार को प्रशिक्षण के दौरान ही हृदयाघात से उनकी मौत हो गई। 


जब इस घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी वंदना यादव, पुत्री सपना व पुत्र मोहित सहित अन्य परिजन काफी सदमे में है। आज दोपहर तक सैनिक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पर लाया जाएगा। जहां श्रद्धांजलि के उपरांत दाह संस्कार के लिए वाराणसी स्थित श्मशान घाट ले जाया जाएगा।

एनएसजी कमांडो की मौत की सूचना के बाद चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के नेता और सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके घर जा पहुंचे है । इस मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता ने उनके परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।