प्रेक्षक ने किया निर्वाचन कंट्रोल रूम और ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल भी देखा
प्रेक्षक महोदया ने किया कई जगहों का दौरा
ईवीएम स्ट्रांग रूम की जांची सुरक्षा
पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल का भी लिया जायजा
लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जनपद में चुनाव के गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिये बनाये गये निर्वाचन कंट्रोल रूम का सामान्य चुनाव प्रेक्षक सिंधु बी. रूपेश ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कंट्रोल सेंटर में लगाए गए वीडियो अवलोकन टीम, मीडिया प्रमाणन व अनुवीक्षण समिति, डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर, सोशल मीडिया सेंटर, आई टी एप्लिकेशन, सी विजिल, ईवीएम एवं वीवी पैट वाहनों का जीपीएस ट्रैकिंग कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इस मामले की भी जानकारी ली की सी-विजिल ऐप पर आई शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो रहा है कि नहीं।
प्रेक्षक महोदया ने कंट्रोल रूम में मीडिया मॉनिटरिंग सेल का निरीक्षण एवं इस दौरान मौके पर रजिस्टरों को देखा। सभी के कामों के बारे में पूछताछ की। मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) मीडिया सेंटर के अन्तर्गत प्रतिदिन मीडिया सेंटर में समाचार पत्रों की कटिंग का भी अवलोकन किया। उनकी कार्यवाही का निरीक्षण करने के बाद आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि टीवी पर न्यूज चैनल को आधे एक घंटे में बदल-बदल कर अवलोकन करते हुए विज्ञापनों एवं पेड न्यूज नजर रखें।
उन्होंने ततपश्चात मण्डी में ईवीएम स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसी टीवी कैमरा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्टी रवानगी, निर्वाचन में प्रयोग होने वाले सामग्रियों का बस्ता एवं अन्य आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बैरिकेडिग व स्ट्रांग रूम में ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा की स्थिति को जाना।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व अभय कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी न्याययिक के एस पांडेय, पीडी डीआरडीए, सहित निर्वाचन संबंधी अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।