प्रेक्षक का निर्देश मानना थानाध्यक्ष पर पड़ा भारी, विधायक सहित दर्जनों भाजपाई देने लगे धरना
एक बार फिर विधायक के साथ भाजपा नेताओं ने दिया धरना
स्कूल पर धरना देकर करने थानाध्यक्ष को हटाने की मांग
थाना प्रभारी के खिलाफ विधायक ने खोला मोर्चा
फर्जी वोट डालने से जुड़ा है मामला
चंदौली जनपद के सैयदराजा नगर पंचायत के उप चुनाव में प्रेक्षक के निर्देश का पालन करना सैयदराजा थानाध्यक्ष के लिए भारी पड़ता दिख रहा है। प्रेक्षक के निर्देश पर थाना अध्यक्ष द्वारा पोलिंग बूथ का गेट 5 बजकर 2 मिनट पर बंद करवा दिया गया, जिस पर आक्रोशित होकर सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह व भाजपाई वोट नहीं डालने देने की बात करते हुए थानाध्यक्ष को हटाने के लिए धरने पर बैठ गए।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सैयदराजा नगर पंचायत के उप चुनाव में मतदान का समय बीत जाने के बाद 5 बजकर 2 मिनट पर प्रेक्षक के निर्देश के अनुसार सैयदराजा थानाध्यक्ष मुकेश तिवारी द्वारा गेट बंद करवा दिया गया। इसके बाद भाजपाई वोट डालने से रोकने की बात कहते हुए थाना प्रभारी को हटाने के लिए धरने पर बैठ गए।
बताते चलें कि भाजपा के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के नेतृत्व में भाजपाई धरने पर बैठते हुए थानाध्यक्ष को हटाने की मांग करने लगे। लगभग 2 घंटे तक भाजपाई थानाध्यक्ष को हटाने के लिए धरने पर बैठे रहे। वहीं कुछ जगहों पर फर्जी वोट की शिकायत भी की जा रही है।
इसके बाद मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के पहुंचने पर जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम थानाध्यक्ष के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया और कहा कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। ऐसा आश्वासन मिलने के बाद ही भाजपाई धरने से उठे।
इस दौरान यह भी अफवाह उड़ाई गई कि सैयदराजा थानाध्यक्ष मुकेश तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया गया, लेकिन इस संबंध में जब पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम से प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसकी जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी किसी को नहीं हटाया गया है।