RPF कॉलोनी में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, ट्रॉमा सेंटर हुआ रेफर
मुगलसराय क्षेत्र में पहले भी हो चुका है विस्फोट
एक साल पहले हुयी थी ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की घटना
ऑक्सीजन सप्लाई कंपनी की लापरवाही से कर्मचारी को भुगतनी पड़ती है सजा
चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के आरपीएफ कॉलोनी में रेलवे बैगन मेंटेनेंस के काम के प्रयोग में लाए जाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर उतरते समय ब्लास्ट हो गया। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है।
बता दें कि आरपीएफ रेलवे कॉलोनी के पास उसे समय यह हादसा हुआ जब रेलवे के बैंगन मेंटेनेंस के कार्य के लिए एक मैजिक पर अधिक संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर लात कर लाया जा रहा था और उतरते समय अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिसमें ऑक्सीजन कंपनी का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ।
देखिये विडियो - https://youtube.com/shorts/orGK1XSb9-0?feature=share
जैसे ही इसकी सूचना मुगलसराय पुलिस को हुई तो मौके पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस के साथ-साथ पंडित दीनदयाल नगर के क्षेत्राधिकार अनिरुद्ध सिंह भी पहुंच गए और घटनास्थल मुआयना किया।
उन्होंने यह बताया कि यह घटना उसे समय हुई जब ऑक्सीजन सिलेंडर लात कर रेलवे के बैंगन मेंटेनेंस के लिए जा रहा था । वहीं सिलेंडर उतरते समय अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर के ब्लास्ट हो गया जिसमें आक्सीजन कंपनी का एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी भर्ती कराया गया है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे को एक कड़े कदम उठाने चाहिए और सुरक्षित ढंग से ऑक्सीजन के सिलेंडर लाने ले जाने का कार्य किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना न घटित हो।
वैसे बता दें कि इसके पहले भी मुगलसराय क्षेत्र में कुछ महीने ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की घटना हुई थी ।यह मुगलसराय क्षेत्र में पिछले एक साल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की दूसरी घटना है।
इसे भी पढ़ें - निजी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो व्यक्ति की हुई मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप
वहीं पुलिस द्वारा ऐसे कोई ठोस कार्य करने नहीं किया गया, जिसके ऑक्सीजन कंपनी द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए गए। इसी के कारण ऐसी घटनाओं की पुनरावृति हो रही है। देखना है कि ऐसी घटना को रोकने के लिए पुलिस वह ऑक्सीजन कंपनी द्वारा किस प्रकार का कदम उठाया जाता है।