अब QR से करिए पेमेंट, नहीं होगी फुटकर पैसे की किचकिच
रेलवे यात्रियों के लिए तमाम तरह की सुविधाएं देने की पहल
ऑनलाइन टिकट का भुगतान कराने की पहल
इन स्टेशनों पर शुरू हो गयी सुविधाएं
भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए तमाम तरह की सुविधाएं दे रहा है ताकि लोग बिना टिकट यात्रा न कर सकें। इसीलिए मंडल रेल प्रशासन ने यात्री सुविधा को बेहतर बनाने का प्रयास करने में जुटा है। पीडीडीयू रेल मंडल के लगभग स्टेशनों पर क्यूआर कोड लगाकर लोगों को ऑनलाइन टिकट का भुगतान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस सुविधा से यात्रियों को आरक्षित या जनरल टिकट खरीदने में नगद पैसा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यात्री मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट का पैसा भुगतान कर सकेंगे। इससे काफी राहत मिलेगी।
बताया जा रहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल रेल प्रशासन यात्री सुविधा के मद्देनजर बीते जनवरी माह से आरक्षण और बुकिंग काउंटरों पर क्यूआर कोड लगाने का निर्णय लिया था। लेकिन कागजी खानापूर्ति के कारण सात माह बाद अगस्त माह में क्यूआर कोड को लगाया जा रहा है। इससे यात्री आरक्षित टिकट और जनरल टिकट की खरीदारी क्यूआर कोड पर स्कैन कर पैसा दे सकते हैं।
इसके पहले आरक्षित या जनरल टिकट खरीदारी के दौरान फुटकर पैसा को लेकर विभागीय कर्मियों और यात्रियों से तकरार होती रहती थी। लेकिन अब फुटकर या नगदी देने की प्रथा रेलवे समाप्त कर रही है। इसी क्रम में पीडीडीयू रेल मंडल के सभी स्टेशनों के आरक्षण और बुकिंग काउंटरों पर क्यूआर कोड लगा दिया गया है। ताकि यात्री आसानी से पैसा देकर टिकट खरीद सकेंगे। हालांकि क्यूआर कोड मशीन सभी स्टेशनों पर लगा दी गई है। लेकिन इसमें कई मशीन काम नहीं कर रही हैं। आने वाले दो चार दिनों में सभी काउंटरों के क्यूआर कोड काम करना शुरू कर देंगे।
मंडल के इन स्टेशनों पर है क्यूआर कोड की सुविधा
पीडीडीयू जंक्शन पर स्थित मुख्य भवन के आरक्षण काउंटर, बुकिंग काउंटर और सेकेंड एंट्री गेट स्थित आरक्षण, बुकिंग काउंटर पर क्यूआर कोड लगा दिया गया है। इसके अलावा मंडल के गया, अनुग्रह नारायन रोड, डेहरी, सासाराम, भभुआ, कुदरा, सोननगर, सैयदराजा, चंदौली मझवार आदि स्टेशनों पर भी क्यूआर कोड लगा दिया गया है, ताकि यात्री इसका उपयोग कर सकें।