अब चंदौली सहित इन 9 लोकसभा सीटों पर है ओम प्रकाश राजभर की नजर, नई चर्चाओं का बाजार गर्म
 

ओमप्रकाश राजभर के बेटे और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रवक्ता अरुण राजभर से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी से हुई बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश में 5 और बिहार में 4 लोकसभा की सीटों पर दावा पेश किया गया है।
 

चंदौली जिले की लोकसभा सीट पर सुभासपा का दावा

अमित शाह से मिलकर ओमप्रकाश राजभर ने की मांग

यूपी-बिहार के ये 9 सीटों पर चुनाव लड़ाना चाहते हैं राजभर

चंदौली जिले की लोकसभा सीट पर सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर का दावा जिले में एक नयी चर्चा को जन्म दे दिया है। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार और खुद को मंत्री बनाए जाने के मामले के साथ ही साथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश और बिहार में अपने लिए लोकसभा की सीटें मांगी हैं।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि बिहार में भी लोकसभा का चुनाव अपनी पार्टी के सिंबल पर लड़ना चाहते हैं। ओमप्रकाश राजभर के बेटे और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रवक्ता अरुण राजभर से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी से हुई बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश में 5 और बिहार में 4 लोकसभा की सीटों पर दावा पेश किया गया है।

 अरुण राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर और अमित शाह के बीच बुधवार को दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है। इसके पहले भी 29 दिसंबर को ओमप्रकाश राजभर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर चुके हैं।

 ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश में चंदौली लोकसभा सीट के साथ-साथ गाजीपुर, बलिया, मऊ और सलेमपुर सीटों पर दावा ठोंका है, जबकि बिहार में नवादा, बाल्मीकि नगर, सिवान, काराकाट की लोकसभा सीट मांगी है। अरुण ने बताया कि अमित शाह और जेपी नड्डा का इस पर सकारात्मक रूप है। ऐसे में आने वाले समय में जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा और पार्टी अपने स्तर से लोकसभा चुनाव की तैयारी करेगी।

 सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेताओं का मानना है कि 16 जनवरी के बाद कभी भी उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है और ओमप्रकाश राजभर मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकते हैं। इसके साथ ही साथ उनके द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी और बड़ी रैलियां करने की कोशिश शुरू करेंगे। ओमप्रकाश राजभर ने आजमगढ़ और बस्ती जिले में अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ मिलकर दो बड़ी रैलियां करने का प्रस्ताव रखा है, ताकि दोनों दलों के लोगों को आपस में जोड़ा जा सके।