असदुद्दीन ओवैसी का मुगलसराय नगर में फूंका गया पुतला, हिंदू युवा वाहिनी ने किया विरोध
हैदराबाद के सांसद का फूंका गया पुतला
हिंदू युवा वाहिनी ने किया जोरदार प्रदर्शन
संसद सदस्यता रद्द करने की की गई मांग
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। वहीं पर हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद के सांसद की कार्यवाही और हरकत से आहत होकर आज उनका पुतला फूंका ।
आपको बता दें कि AIMIM पार्टी के प्रमुख और हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से विवाद खड़ा कर दिया है। बीते मंगलवार को लोकसभा में सांसद पद की शपथ के दौरान ओवैसी ने फिलीस्तीन के समर्थन में जय फिलिस्तीन का नारा लगाया, जिसको लेकर संसद भवन में भी उनका विरोध हुआ और धीरे-धीरे अब यह गुस्सा आमजन में भी व्याप्त होता जा रहा है।वहीं पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने ओवैसी का पुतला फूंका और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर करने और संसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग की।
इस मौके पर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि एक सांसद के रूप में उनकी यह हरकत निंदनीय है। लोकसभा के सांसद के रूप में इस तरह के हरकत करके उन्होंने देश का अपमान किया है। इसलिए उनकी संसद सदस्यता रद्द हो जानी चाहिए और उनके खिलाफ कार्यवाही भी होनी चाहिए, ताकि भविष्य में अन्य सांसदों को इससे सबक मिल सके।
इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री तेज प्रताप सिंह सिंह ने अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए ओवैसी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। साथ ही साथ यह कहा कि देश के लोकतंत्र के मंदिर में इस तरह की हरकत करने वाले संसद को सबक सिखाने की जरूरत है।