चहानिया के क्षेत्र पंचायत सदस्यों की धमकी का असर, कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात हो गयी पीएसी
डीएम के अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला न लेने से नाराज हैं BDC
चहनिया के बीडीसी द्वारा दी गई थी चेतावनी
सुरक्षा के नाम पर लगा दी गयी PAC
विरोध प्रदर्शन करने कलेक्ट्रेट परिसर नहीं पहुंचे बीडीसी सदस्य
चंदौली जिले के जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीएसी तैनात कर दी गयी और पूरे कैंपस को छावनी परिसर बना दिया गया। चहानिया के नाराज बीडीसी लोगों के आने को लेकर DM ऑफिस परिसर में पीएससी तैनात की गई थी, लेकिन कार्यालय परिसर में कोई बीडीसी सदस्य नहीं दिखाई दिया ।
बता दें कि चहानिया ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मामले में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए बयान के बाद चहनिया बीडीसी द्वारा विरोध प्रदर्शन कार्यालय पर कल किया गया था, जिसको देखते हुए आज पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में दो सेक्शन पीएसी फोर्स तैनात की गई थी ताकि क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा किसी प्रकार का कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन ना किया जा सके। इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव न लाये जाने पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा आत्मदाह करने तक की चेतावनी दी गई थी। इसको देखते हुए कलेक्ट्रेट परिषद को छावनी परिसर में बदल दिया गया था ।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह फोर्स इसलिए लगाई गई है कि कलेक्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ चहानिया की बीडीसी द्वारा किसी प्रकार का कोई अप्रिय घटना ना की जा सके। जिला प्रशासन के अनुरोध पर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है।