पड़ाव से गोधना मोड़ तक बनने वाली सिक्स लेन की सड़क के काम में तेजी
328. 28 करोड़ रुपए की लागत से बन रही 6 लेन सड़क
रास्ते से हटाए जा रहे खंभे व पेड़
अप्रैल 2024 तक पूरा होना था काम
काम में लगातार होती जा रही है देरी
चंदौली जिले के पड़ाव इलाके से गोधना मोड़ तक बनने वाली सिक्स लेन की सड़क के लिए निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने जा रहा है। पुरानी सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभों के साथ-साथ बीच में पड़ने वाले पेड़ों को भी हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कार्यदाई संस्था के अभियंताओं ने बताया कि नए खंभों को लगाने और बिजली के तार को पुराने खंभे से हटाकर नए खंभों पर शिफ्ट करने का कार्य दो से 3 माह में पूरा कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि गोधना और पड़ाव को जोड़ने वाली इस सड़क पर 328. 28 करोड़ रुपए की लागत से सिक्स लेन की सड़क का निर्माण होना है, जिसकी चौड़ाई 180 फीट होने जा रही है। इसके अलावा दोनों तरफ 5 फीट चौड़ा फुटपाथ भी बनाया जाएगा। सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण होगा, ताकि जल निकासी की समस्या से भी निजात पाया जा सके। सड़क बनाने के लिए उसकी किनारे के स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को हटाने का काम जोरों पर चल रहा है। साथ ही साथ उसके किनारे पड़ने वाले बिजली और टेलीफोन के खंभे भी हटाए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि सिक्स लेन बनाने का कार्य 26 अक्टूबर 2022 को शुरू हुआ था, जिसे अप्रैल 2024 तक पूरा कर लिए जाने की योजना थी। लेकिन कार्य की गति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह काम तय समय पर पूरा नहीं हो पाएगा, क्योंकि आने वाले कुछ महीनों में बरसात शुरू होने से इस काम में बाधा पड़ सकती है।
इस बारे में जानकारी देते हुए काम करने वाली एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड सुनील राठौर ने कहा कि रास्ते में पड़ने वाले बिजली के खंभों और टेलीफोन के तारों को हटाने का काम तेजी से शुरू हुआ है। साथ ही साथ वन विभाग से अनुमति लेकर रास्ते में पड़ने वाले वृक्षों को भी काटकर सड़क निर्माण को तेजी से करने का काम शुरू किया जा रहा है।