22 दिसंबर को चंदौली जिले में भी होगी PCS की परीक्षा. जिले में 8 केंद्रों पर हो रही तैयारी    

आठ केंद्रों पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा होगी। परीक्षा 22 दिसंबर को सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक दो पालियों में होगी। 
 

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी

जिला प्रशासन कर रहा है अभी से तैयारी

सीसीटीवी कैमरों से होगी परीक्षा की निगरानी

चंदौली जिले में आठ केंद्रों पर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा होगी। परीक्षा 22 दिसंबर को सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक दो पालियों में होगी। 


आपको बता दें कि जिले में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। जिलाधिकारी की बैठक के बाद आयोग की ओर से जारी परीक्षार्थी की संख्या के आधार केंद्रों का आवंटन किया जाएगा। परीक्षा 22 दिसंबर को सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक दो पालियों में होगी। 

जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव ने बताया कि जिले में परीक्षा के लिए कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। मुख्यालय स्थित महेंद्र टेकिनकल इंटर कॉलेज, पालीटेक्निक कॉलेज, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज, पीडीडीयू नगर में स्थित नगर पालिका इंटर कॉलेज, नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा, सकलडीहा इंटर कॉलेज, सकलडीहा पीजी कॉलेज, गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सदलपुरा, अशोक इंटर कॉलेज बबुरी सहित अन्य निजी विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाने का प्रस्ताव है।


पिछले साल भी इन्ही केंद्रों पर 7687 परीक्षार्थियों में 3834 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इस बार भी इन्हीं केंद्रों को प्रथमिकता पर रख गया है। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी। वहीं छह सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही स्टैटिक मजिस्ट्रेट केंद्रों पर तैनात किए जाएंगे।