चंदौली के बेरोजगारों के लिए मौका, मिलेगी 14 हजार से 16 हजार की नौकरी
7 नवंबर को लगेगा प्लेसमेंट कैंप
आईटीआई रेवसां के कैंपस में आ रही कंपनियां
आईटीआई व डिप्लोमा होल्डर्स को मिलेगा मौका
इंटर पास नवयुवक भी हो सकते हैं शामिल
चंदौली जिले में आईटीआई, इंटरमीडिएट और डिप्लोमा होल्डर अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का एक मौका राजकीय आईटीआई कॉलेज रेवसां में मिलने जा रहा है। इसके लिए 7 नवंबर को प्लेसमेंट का कैंप लगाया जा रहा है, जिसमें शैक्षिक योग्यता के अनुसार अभ्यर्थियों को नौकरी दी जाएगी। इस कैंप का लाभ उठाने वाले लोगों को 14 हजार से लेकर 16 हजार रुपए तक के मासिक वेतन की नौकरी मिल सकती है। इस कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य बताया जा रहा है।
चंदौली जिले में बेरोजगार युवकों को प्लेसमेंट देने के लिए एक कैंप का आयोजन सेवायोजन विभाग और आईटीआई कॉलेज रेवसां के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। इस कैंप में इंटरमीडिएट, डिप्लोमा होल्डर और आईटीआई पास युवा प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। इसमें भाग लेने के लिए सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद कैंप के बारे में पोर्टल पर सूचना प्रदर्शित होने लगेगी। वेबसाइट पर पंजीयन के बाद कैंप में प्रतिभाग करने के लिए संबंधित युवक आवेदन कर सकते हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला रोजगार सहायता अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में देश की नामी गिरामी कंपनियों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। इसमें अभ्यर्थियों को अपने समस्त अंकपत्रों, प्रमाणपत्रों, बायोडाटा और अपनी चार पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ पहुंचना है।
अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डिप्लोमा धारी अभ्यर्थियों को 16520, आईटीआई को 15520 रुपए और इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थियों को 14520 तक के मासिक वेतन मिलने की उम्मीद है।