बिजली विभाग को मिला 6 करोड़ 87 लाख रुपये का बजट, जल्द बदले जाएंगे पुराने ट्रांसफार्मर

जिले के अधीक्षण अभियंता संदीप सिंह कुशवाहा ने बताया कि धानापुर ब्लाक सहित विभिन्न ब्लाकों में 33/11 उपकेंद्रों के चार सब स्टेशन पर क्षमता बढ़ाई जाएगी। इस पर 2.80 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
 

39 नए ट्रांसफार्मर लगाने की तैयारी में है बिजली विभाग

4 उपकेंद्रों की बढ़ाई जाएगी क्षमता

गर्मी में मिलेगी भरपूर बिजली

कटौती से मिलेगी निजात

जल्द शुरू किया जाएगा काम

देशभर में गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। इसके पहले चंदौली जिले में बिजली विभाग अपनी तैयारियां कर रहा है। उपभोक्ताओं को इस गर्मी में बिजली की समस्या उन उठानी पड़े, इसके लिए उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाने के साथ ही नए ट्रांसफार्मर लगाने और मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। ताकि लो वोल्टेज बिजली की धुआंधार होने वाली कटौती से निजात मिल सके।

जानकारी के अनुसार इसके लिए शासन से विभाग को 6.87 करोड़ रुपये मिले हैं। जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। इससे काफी राहत मिलेगी। जिले में आबादी के सापेक्ष कनेक्शन बढ़ने के बाद उपकेंद्रों और ट्रांसफार्मरों की क्षमता नहीं बढ़ाए जाने से गर्मी के दिनों में लो वोल्टेज, ट्रांसफार्मर के जलने की शिकायतें काफी बढ़ जाती हैं। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इसे देखते हुए विभाग ने मरम्मत व उपकेंद्रों को अपग्रेड करने के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा था। अब वहां से धन को स्वीकृति के बाद जिले के चार उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। ताकि भीषण गर्मी पड़ने के दौरान आने वाली समस्याओं से निजात मिल सके।

जिले के अधीक्षण अभियंता संदीप सिंह कुशवाहा ने बताया कि धानापुर ब्लाक सहित विभिन्न ब्लाकों में 33/11 उपकेंद्रों के चार सब स्टेशन पर क्षमता बढ़ाई जाएगी। इस पर 2.80 करोड़ खर्च किए जाएंगे। वहीं, जिले में 25 केवी के 10 ट्रांसफार्मर, व 100 केवीए के 13 और 250 केवी के 16 ट्रांसफार्मर नए लगाए जाएंगे। जिसमें 2.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वही 99 ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जाएगी। जिस पर 1.87 करोड़, 67 हजार धनराशि खर्च की जाएगी।

इस दौरान संदीप अधीक्षण अभियंता चंदौली ने बताया कि गर्मी में उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली मिले इसके लिए उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाने के साथ ही नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। शासन से इसके लिए धनराशि मिल चुकी है। इसके लिए जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा।