पीएम आदर्श ग्राम योजना से बदलेगी 50 गांवों की सूरत, आप भी करवा सकते हैं अपने गांव में काम
50 गांवों का किया जाएगा कायाकल्प
पांच करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी
सफाई, जल निकासी, रोशनी सहित अन्य व्यवस्थाएं होंगी
चंदौली जिले में पीएम आदर्श ग्राम योजना के तहत 10 करोड़ रुपये से जिले के 50 गांवों का कायाकल्प किया जाएगा। प्रत्येक गांव में 20 लाख रुपये की लागत से सफाई, रोशनी, जल निकासी, पेयजल सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए पांच करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है।
आपको बता दें कि जिले में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत कुल 151 गांवों का चयन वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर किया गया है। इनमें से 20 गांवों में 2019-20 में विकास कार्य कराए जा चुके हैं।
बताते चलें कि 2020-21 में 55 और 2021-22 में 17 गांवों के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। इनमें से वर्ष 2020-21 में चयनित 50 गांवों के विकास लिए 10 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। कार्यदायी संस्था यूपी सिडको को पांच करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है।
ये विकास कार्य होंगे :
चयनित गांवों में आवास, पेयजल, सफाई, सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय की व्यवस्था, सोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट, नाली के निर्माण, हैंडपंप और ठोस अपशिष्ट के निस्तारण समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पीएम आदर्श ग्राम योजना के तहत चार चरणों में 151 गांवों का चयन किया गया है। इनमें 20 गांवों में काम हो चुका है। 50 गावों में काम शुरू कराने के लिए 50 प्रतिशत बजट का आवंटन हो गया है। कुछ गांवों में काम शुरू हो चुका है।