प्रचार प्रसार के अभाव में फेल हो रही है पीएम कुसुम योजना, किसान नहीं उठा पा रहे हैं योजना का लाभ   ​​​​​​​

पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगाने में जिले के किसान रुचि नहीं ले रहे है। कृषि विभाग को 500 किसानों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य मिला है लेकिन सात महीने में सिर्फ 150 आवेदन आए हैं।
 

 सोलर पंप लगाने में किसान नहीं ले रहे रुचि

500 किसानों को लाभ देने के लिए रखा गया था लक्ष्य

 अब तक सिर्फ 150 किसानों ने किया है आवेदन

चंदौली जिले में पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगाने में जिले के किसान रुचि नहीं ले रहे है। कृषि विभाग को 500 किसानों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य मिला है लेकिन सात महीने में सिर्फ 150 आवेदन आए हैं। इनमें से 80 किसानों ने पैसा जमा किया है।

आपको बता दें कि योजना के तहत किसानों को सौर उर्जा से चलने पंप के लिए दो लाख रुपये तक अनुदान देने का प्रावधान है। वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के तहत किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। जिले में पिछले साल 233 सोलर पंप लगाने का लक्ष्य मिला था। इस बार 500 सोलर पंप लगाने का लक्ष्य मिला है। 

कृषि उप निदेशक भीमसेन ने बताया कि इस वर्ष सात माह में अभी तक सोलर पंप के लिए 150 किसानों ने ही विभागीय पोर्टल पर आवेदन किया है। इनमें से करीब 80 किसानों ने ही टोकन मनी जमा की है।

बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को विभाग की वेबसाइट agriculture.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बताया कि किसानों को सोलर पंप की बुकिंग 5000 रुपये की टोकन मनी ऑनलाइन जमा करनी होगी। 2 एचपी पंप के लिए 4 इंच, 3 एवं 5 एचपी के लिए 6 इंच, 7.5 एचपी और 10 एचपी के लिए 8 इंच की बोरिंग अनिवार्य है। सत्यापन के दौरान बोरिंग न पाए जाने पर टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जाएगी और आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।