हफ्तेभर बैरियर लगाकर होगी चेकिंग, ये है कप्तान का नया फरमान
​​​​​​​

चंदौली जिले के पुलिस कप्तान आदित्य लांग्हे ने जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधी तत्वों पर निगरानी रखने के लिए बैरियर लगाकर चेकिंग करने की सलाह दी है।
 

बैरियर बनाकर आपको कहीं भी रोक सकती है पुलिस

पूरे सप्ताह के लिए बनाए जाएंगे अस्थाई बैरियर

फोर्स लगाकर की जाएगी चेकिंग

 स्थान बदल-बदलकर विभिन्न प्वाइंट पर की जाएगी लगातार चेकिंग

 

चंदौली जिले के पुलिस कप्तान आदित्य लांग्हे ने जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधी तत्वों पर निगरानी रखने के लिए बैरियर लगाकर चेकिंग करने की सलाह दी है। इसके लिए उन्होंने कहा है कि अब जिले में स्थान बदलकर विभिन्न जगहों पर बैरियर लगाए जाएंगे और औचक तरीके से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने इसके लिए जनपद में सभी थाना क्षेत्रों में विभिन्न रास्तों पर बैरियर लगाकर चेकिंग करने का अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में संदिग्धों व अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में एक सप्ताह के लिए प्वाइंट निर्धारित करते हुए बैरियर लगाकर चेकिंग कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्धारित स्थान पर लगे बैरियर अस्थाई रहेंगे तथा समय-समय पर इनके स्थान को बदल कर थानाक्षेत्र के अन्य स्थानों पर चेकिंग कराई जाएगी। जहां पर लगातार पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जाएगी। 

इसी क्रम में थाना चंदौली में-3, थाना सैयदराजा में -1, थाना कन्दवा में-1, थाना मुगलसराय में-1, थाना अलीनगर में -3, थाना बबुरी में -3, थाना सकलडीहा में-1, थाना बलुआ में -3, थाना धानापुर में-1,थाना धीना में-3, थाना चकिया में-2, थाना शहाबगंज में -1, थाना इलिया में-1, थाना नौगढ़ में-2 और  थाना चकरघट्टा में -2 स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जाने वाली है।