गर्मी के सीजन में थाने वालों की हो रही स्पेशल कमाई, जेसीबी और रीपर से कर रहे हैं वसूली

चंदौली जनपद के लगभग प्रत्येक थानों में गर्मी का मौसम होने के कारण खेत एवं तालाबों को खाली होने से अवैध मिट्टी की खुदाई का कार्य जोरों पर चल रहा है।
 

थाना इलाकों में हो रहे अवैध खनन में हिस्सेदारी

ट्रैक्टरों से भी कर रहे हैं वसूली

थाने के सिपाहियों की कई इलाकों में कट रही है चांदी

चंदौली जनपद के सभी थानों में गर्मी के इस मौसम में कमाई का जरिया बढ़ गया है, जैसे लोग वैवाहिक सीजन में पांच मेल की मिठाई खाने में मस्त है उसी तरह थाने की पुलिस भी अवैध मिट्टी के खुदाई में लगे हुए जेसीबी एवं रीपर से वसूली में मस्त है। इन दिनों गांव-गांव जहां खेत एवं सरकारी तालाब से अवैध मिट्टी की खुदाई ग्राम प्रधान के मिली भगत से जेसीबी के द्वारा हो रही है। वहीं रैपर द्वारा भी मिट्टी की खुदाई कर जोरो पर बेचने का कार्य किया जा रहा है। यह सब धंधा पुलिस के मिली भगत से जोरों पर चल रहा है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के लगभग प्रत्येक थानों में गर्मी का मौसम होने के कारण खेत एवं तालाबों को खाली होने से अवैध मिट्टी की खुदाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। जहां दिन में अवैध खनन का कार्य रोक दिया जा रहा है लेकिन पूरी रात जोरों पर इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।

सूत्रों की माने तो प्रत्येक जेसीबी एवं रैपर वालों से दो हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से इस समय थाने की वसूली की जा रही है। यही नहीं ग्राम प्रधान भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। सरकारी तालाबों में जेसीबी लगाकर और मिट्टी को बेच रहे हैं। प्रति ट्रैक्टर दो सौ से तीन सौ रुपए में खड़ा करके बेच रहे हैं।

आपको दिन में यह काम कम दिखाई देगा, लेकिन रात में सड़क पर चलेंगे तो मिट्टी लिए हुए ट्रैक्टर में धड़क दौड़ते हुए दिखाई देंगे। यही नहीं सावधानी हटी तो दुर्घटना भी घटने का डर बना हुआ है। कई जगह अवैध मिट्टी खुदाई को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर जिलाधिकारी तक शिकायत की गई, जिसकी जांच भी की जा रही है लेकिन मामला जस का तस है और अवैध मिट्टी की खुदाई का कार्य जोरो पर चल रहा है।

हालांकि अवैध मिट्टी खनन को रोकने के लिए जिला खनन अधिकारी व तहसील के उप जिलाधिकारी सहित अन्य लोगों की टीम भी बनी हुई है, लेकिन उसके बावजूद भी यह टीम अवैध मिट्टी खनन करने वालों पर नकेल करने में असफल दिखाई दे रही है।